{"_id":"68c9c2dfd03c39649400927c","slug":"trustees-of-agrasen-bhawan-asked-for-accounting-preparations-to-call-a-meeting-hisar-news-c-21-hsr1020-711792-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: अग्रसेन भवन के ट्रस्टियों ने मांगा हिसाब, बैठक बुलाने की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: अग्रसेन भवन के ट्रस्टियों ने मांगा हिसाब, बैठक बुलाने की तैयारी
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Wed, 17 Sep 2025 01:34 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
हिसार। अग्रसेन भवन ट्रस्टियों ने ट्रस्ट प्रधान से आय-व्यय का पूरा ब्योरा मांगा है और जल्द ही समाज की बैठक बुलाने की तैयारी कर ली है। ट्रस्टियों का कहना है कि 2013 के बाद अब तक न तो कोई बैठक बुलाई गई है और न ही प्रधान ने हिसाब-किताब दिया है। ट्रस्ट के सदस्यों ने सरकार से भवन के खातों की जांच कराने की मांग भी उठाई है।
ट्रस्टी सुरेश गोयल, भारत भूषण और राधेश्याम भाटी ने आरोप लगाया कि ट्रस्ट प्रधान ने वैंडरों से 85 लाख रुपये कच्चे में लिए हैं जिसका पूरा ब्योरा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की आय हर साल करोड़ों रुपये होती है इसके बावजूद ट्रस्ट पर एक करोड़ रुपये का हाउस टैक्स बकाया है जिससे समाज की बदनामी हो रही है।
ट्रस्टियों का कहना है कि पिछले 12 साल से ट्रस्ट के चुनाव नहीं कराए जा रहे और न ही नियमित बैठक बुलाई जा रही है। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है। ट्रस्ट की अगली बैठक में अग्रसेन भवन के सभी हॉल की बुकिंग और खर्चों का हिसाब-किताब लिया जाएगा।
इससे पहले कुछ वैंडरों ने भी अग्रसेन भवन ट्रस्ट पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि भवन में लाइट, सजावट और टैंट का काम केवल एक ही व्यक्ति को सौंपा जाता है जिसका उन्होंने विरोध किया था। इस संबंध में एक प्रतिनिधि मंडल विधायक सावित्री जिंदल और पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से भी मिला था।
85 लाख रुपये की जो बात की जा रही है वह सिक्योरिटी के चेक हैं। कोई पैसा नकद नहीं लिया गया। भवन का पूरा हिसाब-किताब बैंक खाते में हैं। ट्रस्ट हमेशा लॉस में ही चलता है। निगम का टैक्स 1 कराेड़ 22 लाख रुपये है। पहले जीरो टैक्स था, अब पांच साल का टैक्स एक साथ भेज दिया है। हमने धर्मशाला का टैक्स लगाए जाने के खिलाफ निगम आयुक्त को शिकायत दी है। इसमें 50 लाख रुपये तो मूल टैक्स है व 72 लाख ब्याज है। निगम ने ब्याज माफ करने की बात कही है। ऑडिट की हुई बैलेंस शीट भवन में उपलब्ध है। समय-समय पर चुनाव कराए जाते हैं। अब तक सर्वसम्मति से चुनाव होते रहे हैं। पांच साल पहले चुनाव कराए थे। चार-पांच माह बाद फिर से चुनाव कराएंगे।- अंजनी खारियावाला, प्रधान, अग्रसेन भवन ट्रस्ट

Trending Videos
ट्रस्टी सुरेश गोयल, भारत भूषण और राधेश्याम भाटी ने आरोप लगाया कि ट्रस्ट प्रधान ने वैंडरों से 85 लाख रुपये कच्चे में लिए हैं जिसका पूरा ब्योरा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की आय हर साल करोड़ों रुपये होती है इसके बावजूद ट्रस्ट पर एक करोड़ रुपये का हाउस टैक्स बकाया है जिससे समाज की बदनामी हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रस्टियों का कहना है कि पिछले 12 साल से ट्रस्ट के चुनाव नहीं कराए जा रहे और न ही नियमित बैठक बुलाई जा रही है। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है। ट्रस्ट की अगली बैठक में अग्रसेन भवन के सभी हॉल की बुकिंग और खर्चों का हिसाब-किताब लिया जाएगा।
इससे पहले कुछ वैंडरों ने भी अग्रसेन भवन ट्रस्ट पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि भवन में लाइट, सजावट और टैंट का काम केवल एक ही व्यक्ति को सौंपा जाता है जिसका उन्होंने विरोध किया था। इस संबंध में एक प्रतिनिधि मंडल विधायक सावित्री जिंदल और पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से भी मिला था।
85 लाख रुपये की जो बात की जा रही है वह सिक्योरिटी के चेक हैं। कोई पैसा नकद नहीं लिया गया। भवन का पूरा हिसाब-किताब बैंक खाते में हैं। ट्रस्ट हमेशा लॉस में ही चलता है। निगम का टैक्स 1 कराेड़ 22 लाख रुपये है। पहले जीरो टैक्स था, अब पांच साल का टैक्स एक साथ भेज दिया है। हमने धर्मशाला का टैक्स लगाए जाने के खिलाफ निगम आयुक्त को शिकायत दी है। इसमें 50 लाख रुपये तो मूल टैक्स है व 72 लाख ब्याज है। निगम ने ब्याज माफ करने की बात कही है। ऑडिट की हुई बैलेंस शीट भवन में उपलब्ध है। समय-समय पर चुनाव कराए जाते हैं। अब तक सर्वसम्मति से चुनाव होते रहे हैं। पांच साल पहले चुनाव कराए थे। चार-पांच माह बाद फिर से चुनाव कराएंगे।- अंजनी खारियावाला, प्रधान, अग्रसेन भवन ट्रस्ट