{"_id":"6859374cfe5a1db25c015362","slug":"update-in-jyoti-malhotra-case-spy-jyoti-malhotra-2025-06-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jyoti Malhotra: अभी जेल से बाहर नहीं आएगी ज्योति, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला, अब इस दिन होगी सुनवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jyoti Malhotra: अभी जेल से बाहर नहीं आएगी ज्योति, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला, अब इस दिन होगी सुनवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Mon, 23 Jun 2025 04:45 PM IST
सार
दूसरी बार न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट में पेश किया गया जहां फिर से उसकी न्यायिक हिरासत को बढ़ाया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत यह सुनवाई हुई।
विज्ञापन
ज्योति मल्होत्रा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा की सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत अदालत में पेशी हुई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट सचिन सिंहल की अदालत में ज्योति की सुनवाई हुई। ज्योति की ओर से एडवोकेट कुमार मुकेश ने ज्योति के वकील के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। ज्योति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई 7 जुलाई को होगी।
17 मई को ज्योति हुई थी गिरफ्तार
ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 17 मई को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद उसे 5 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। इसके बाद 4 दिन के रिमांड पर भेजा गया। दो बार में 9 दिन का रिमांड पूरा होने के बाद 26 मई को उसे सिविल जज ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सुनील कुमार की अदालत में पेश किया गया था। इस दौरान जांच अधिकारी निर्मला ने कहा था कि हमें ज्योति के लैपटॉप से 14 टीबी डाटा मिला है, जिसके विश्लेषण के लिए हमें समय चाहिए। पुलिस ने रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग नहीं रखी थी।
Trending Videos
17 मई को ज्योति हुई थी गिरफ्तार
ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 17 मई को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद उसे 5 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। इसके बाद 4 दिन के रिमांड पर भेजा गया। दो बार में 9 दिन का रिमांड पूरा होने के बाद 26 मई को उसे सिविल जज ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सुनील कुमार की अदालत में पेश किया गया था। इस दौरान जांच अधिकारी निर्मला ने कहा था कि हमें ज्योति के लैपटॉप से 14 टीबी डाटा मिला है, जिसके विश्लेषण के लिए हमें समय चाहिए। पुलिस ने रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग नहीं रखी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर अदालत ने ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। 9 जून को उसे फिर से कोर्ट में पेश हुई थी। जिसमें उनको 23 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। अब दूसरी बार न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद ज्योति को कोर्ट में पेश किया गया था।
जमानत याचिका हो चुकी है खारिज
ज्योति मल्होत्रा की जमानत याचिका के लिए उनके वकील कुमार मुकेश ने 11 जून को याचिका दायर की थी। जिस पर अदालत ने 12 जून को दूसरे पक्ष से जवाब मांगा था। दोनों पक्षों के वकीलों के बीच करीब 20 मिनट तक बहस हुई। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) सुनील कुमार ने ज्योति मल्होत्रा की जमानत याचिका खारिज की थी। कुमार मुकेश ने बताया कि फिलहाल कोर्ट की छुट्टी चल रही है। जमानत को लेकर एक जुलाई को कोर्ट खुलने के बाद विचार करेंगे।
ये भी पढ़ें: महिला टीचर का कारनामा: नाबालिग छात्र के साथ किया गंदा काम, अच्छे नंबर का लालच दिया, अश्लील वीडियो भी बनाए
जमानत याचिका हो चुकी है खारिज
ज्योति मल्होत्रा की जमानत याचिका के लिए उनके वकील कुमार मुकेश ने 11 जून को याचिका दायर की थी। जिस पर अदालत ने 12 जून को दूसरे पक्ष से जवाब मांगा था। दोनों पक्षों के वकीलों के बीच करीब 20 मिनट तक बहस हुई। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) सुनील कुमार ने ज्योति मल्होत्रा की जमानत याचिका खारिज की थी। कुमार मुकेश ने बताया कि फिलहाल कोर्ट की छुट्टी चल रही है। जमानत को लेकर एक जुलाई को कोर्ट खुलने के बाद विचार करेंगे।
ये भी पढ़ें: महिला टीचर का कारनामा: नाबालिग छात्र के साथ किया गंदा काम, अच्छे नंबर का लालच दिया, अश्लील वीडियो भी बनाए