जासूस ज्योति केस में बड़ा खुलासा: मोबाइल से मिली डिलीट डेटा रिपोर्ट, पाकिस्तान से है कनेक्शन
ज्योति मल्होत्रा के मोबाइल से डिलीट डेटा की रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। अभी लैपटॉप की रिपोर्ट आना बाकी है। डिलीट डेटा की रिपोर्ट में पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव से बातचीत के सबूत मिले हैं। डिटेल में पढ़ें खबर...
विस्तार
जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा के मोबाइल से डिलीट डेटा की रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। इसमें दानिश और पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) से बातचीत के सूबत मिले हैं। अभी उसके लैपटॉप की रिपोर्ट आना बाकी है। पुलिस ने ज्योति के तीन मोबाइल फोन व एक लैपटॉप को फॉरेंसिक जांच के लिए करनाल की मधुबन लैब भेजा था। इसी के साथ ज्योति की चार और दिन की रिमांड भी रविवार शाम तक पूरी हो गई। पुलिस उसे सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ज्योति के मोबाइल से डिलीट की गई कॉल डिटेल मिल गई है। इसमें ज्योति की दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास में कार्यरत दानिश व पीआईओ से बातचीत के सबूत मिले हैं। चूंकि लैपटॉप का डाटा नहीं मिला है, ऐसे में उम्मीद है पुलिस सोमवार को ज्योति को कोर्ट में पेश कर और रिमांड की मांग करेगी। इससे पहले 22 मई को पुलिस ने पांच दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने पर ज्योति को कोर्ट में पेश कर 7 दिन रिमांड बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने चार दिन का ही रिमांड दिया था।
गोवा व उत्तर प्रदेश की पुलिस भी सवालों की सूची लेकर पहुंची
सूत्र बताते हैं कि रिमांड खत्म होने के आखिरी दिन गोवा व उत्तर प्रदेश पुलिस भी सवालों की सूची लेकर हिसार पहुंची। चूंकि ज्योति ने गोवा व उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर वीडियो शूट किए हैं। ऐसे में इन राज्यों की पुलिस भी जानना चाहती है कि वह कहां-कहां गई व वीडियो शूट किए, क्या किसी से ये वीडियो शेयर भी किए गए हैं और किस मकसद से वीडियो शूट किए गए। इससे पहले जम्मू कश्मीर, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश पुलिस भी ज्योति से पूछताछ कर चुकी है।
पिता से मिली ज्योति, बोली-पापा टेंशन मत लो, मैं जल्द बाहर आऊंगी
पिता हरीश ने रविवार को बेटी ज्योति से बातचीत की। कुछ मिनटों की इस मुलाकात में ज्योति ने कहा कि पापा टेंशन मत लेना। मैं पूरी तरह बेकसूर हूं। जल्द ही बाहर आऊंगी। ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने रविवार को एसपी से ज्योति से मिलने की गुहार लगाई थी। इस पर एसपी ने उन्हें लघु सचिवालय बुलाया। करीब डेढ़ बजे वह लघु सचिवालय पहुंचे। यहां उनकी बातचीत ज्योति से करवाई गई। इस दौरान ज्योति ने कहा, मेरे खिलाफ पुलिस को कोई सबूत नहीं मिला है। मैं जल्द ही बाहर आऊंगी। ज्योति ने पिता से कहा कि आप वकील हायर मत करना। जज साहब ने मेरे लिए वकील की व्यवस्था कर दी है। इस पर पिता ने भी हामी भर दी। हालांकि सूत्रों का कहना है कि पुलिस ज्योति के पिता पर निजी वकील हायर न करने का दबाव बना रही है।
ये भी पढ़ें: Jyoti Malhotra: लग्जरी होटल और हाईप्रोफाइल लोगों से मुलाकात; किसने स्पॉन्सर की ज्योति की पाकिस्तान यात्राएं?