{"_id":"680bae3fd5765c1f0c0f0a15","slug":"agniveer-jawan-naveen-jakhar-cremated-with-military-honours-2025-04-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar News: सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दिया अग्निवीर की अर्थी को कंधा, अभ्यास के दौरान गोली लगने से हुई थी मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar News: सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दिया अग्निवीर की अर्थी को कंधा, अभ्यास के दौरान गोली लगने से हुई थी मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, साल्हावास
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Fri, 25 Apr 2025 09:26 PM IST
सार
अग्निवीर जवान नवीन जाखड़ का सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव साल्हावास में अंतिम संस्कार किया गया। जवान के अंतिम संस्कार में सहकारीता मंत्री अरविंद शर्मा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा और अन्य गणमान्य आए थे। डिटेल में पढ़ें खबर...
विज्ञापन
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अग्निवीर नवीन जाखड़ की अर्थी को दिया कंधा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 20 वर्षीय अग्निवीर जवान नवीन जाखड़ की सैन्य अभ्यास के दौरान गोली लगने से मौत हो गई। उन्हें आर्मी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद जवान को मृत घोषित कर दिया। शहीद नवीन की पार्थिव देह शुक्रवार को उनके पैतृक गांव साल्हावास पहुंची, जहां सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
सांसद ने दिया शहीद की अर्थी को कंधा
जवान की अंतिम यात्रा में सेना के वाहन को फूलों से सजाया गया था। ग्रामीण और सैनिक तिरंगा थामे शहीद नवीन जाखड़ अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगाते रहे। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शहीद की अर्थी को कंधा दिया। भारतीय सेना और हरियाणा पुलिस के जवानों ने मातमी धुन बजाकर सलामी दी। इस दौरान "पाकिस्तान मुर्दाबाद" और "हिंदुस्तान जिंदाबाद" के नारे लगाए गए।
Trending Videos
सांसद ने दिया शहीद की अर्थी को कंधा
जवान की अंतिम यात्रा में सेना के वाहन को फूलों से सजाया गया था। ग्रामीण और सैनिक तिरंगा थामे शहीद नवीन जाखड़ अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगाते रहे। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शहीद की अर्थी को कंधा दिया। भारतीय सेना और हरियाणा पुलिस के जवानों ने मातमी धुन बजाकर सलामी दी। इस दौरान "पाकिस्तान मुर्दाबाद" और "हिंदुस्तान जिंदाबाद" के नारे लगाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
नवीन जाखड़ के परिजनों के साथ सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा
- फोटो : अमर उजाला
जवान एक माह पहले छुट्टी पर आया था घर
बता दें कि नवीन जाखड़ ने साल्हावास के एक निजी स्कूल से 12वीं पास करने के बाद 2023 में अग्निवीर में भर्ती हुए थे। जवान जम्मू-कश्मीर के बारामूला में तैनात थे। उनके बड़े भाई लोकेश जाखड़ भी बारामूला के पास सैन्य सेवा में हैं। अविवाहित नवीन अपनी मां कविता, पिता अजय, भाई लोकेश, ताऊ विजय, और चाचा कुलदीप को छोड़ गए हैं। उनके भाई लोकेश ने उन्हें मुखाग्नि दी। नवीन एक महीने पहले छुट्टी पर घर आए थे।
जवान के अंतिम संस्कार में सहकारीता मंत्री अरविंद शर्मा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, विधायक गीता भुक्कल, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना, चेयरमैन दीपक झांसवा, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि हुक्म सिंह, पार्षद संजय सिंह मुंडाहेडा, एसडीएम रविंद्र यादव, नायब तहसीलदार अरविंद, थाना प्रभारी दिलबाग सिंह, और सरपंच प्रतिनिधि रामकिशन उपस्थित रहे।