सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jhajjar/Bahadurgarh News ›   Animals health can deteriorate in cold, care is necessary

Jhajjar-Bahadurgarh News: ठंड में बिगड़ सकती है पशुओं की सेहत, देखभाल जरूरी

संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़ Updated Thu, 26 Dec 2024 03:34 AM IST
विज्ञापन
Animals health can deteriorate in cold, care is necessary
-फोटो 51 : गांव में एक घर में बांधे गए पशु। संवाद
विज्ञापन
बहादुरगढ़। सर्दी लगातार बढ़ रही है। आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड होगी। ऐसे मौसम में आमजन के साथ पशुओं को भी विशेष देखभाल की जरूरत होती है। पशुओं को कड़ाके सर्दी से बचाने के लिए वैज्ञानिक ढंग से प्रबंधन करना चाहिए।
Trending Videos

पशुओं का बिछावन सूखा होना चाहिए, समय-समय पर बदलते रहना चाहिए। पशुओं को बांधने का स्थान साफ तथा हवादार होना चाहिए। भैंस को समय-समय पर दोपहर के समय गुनगुने पानी से नहलाना चाहिए, जोहड़ में ले जाने से बचें। ऐसा करेंगे तो पशुओं का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। पशुओं से पूरी मात्रा में दूध उत्पादन भी मिलता रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


शहर में पशु चिकित्सक अनिल कुमार ने बताया कि जब भी सर्दियां आती हैं तो अक्सर दुधारू पशुओं में दूध देने की क्षमता प्रभावित हो जाती है, लेकिन पशुपालक सजग रहकर पशुओं की उचित देखभाल करते हैं तो दूध कम होने से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पशुओं को रात्रि के दौरान खुले में नहीं बांधना चाहिए। अधिक सर्दी होने पर पशुओं को सर्दी से बचाव की उचित व्यवस्था करना भी आवश्यक है। डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि दुधारू पशुओं को शतावरी पाउडर 50 से 100 ग्राम प्रतिदिन दें। गाय को 50 से 60 ग्राम व भैंस को 80 से 100 ग्राम दाने में मिलाकर खिलाएं। इसके अलावा 40 से 50 ग्राम मेथी दाना भिगोकर या फिर पाउडर बनाकर दाने में मिलाकर प्रतिदिन खिलाएं। इससे पशुओं का स्वास्थ्य ठीक रहता है।



अफारा आने पर ऐसे करें उपचार

बरसीम गीली हो तो पशुओं के पेट में गैस के कारण अफारा आ सकता है। इससे बचने के लिए पशुओं के वजन के हिसाब से 2 प्रतिशत सूखे चारे आहार में अवश्य प्राप्त होने चाहिए। यदि अफारा आ जाए तो पशु को 50-60 मिलीलीटर तारपीन का तेल, 10 ग्राम हींग, आधा किलोग्राम सरसों या अलसी के तेल में मिलाकर देने से अफारा ठीक हो जाता है।



ये करें उपाय

-पशुबाड़े में हवा आने वाले स्थानों यानी खिड़कियों व दरवाजों में टाट लगा दें।

-अधिक ठंड यानी तापमान 15 डिग्री से नीचे होने पर पशुओं के बैठने के स्थान पर बिछावन या पराली डालें।

-पशुओं को टंकी में ठहरा ठंडा पानी नहीं पिलाकर ताजा पानी ही पिलाएं।

-अधिक सर्दी होने पर पशुबाड़े में रात को हीटर की व्यवस्था भी की जा सकती है।

-बछड़े को हाथ से दूध पिलाते हैं तो दूध 37 से 40 डिग्री तापमान का होना चाहिए।

-सर्दियों में दूध कम होने से बचाने के लिए पशु को औषधीय खाद्य संपूरक देना चाहिए।

सिग्मा स्कूल ऑफ साइंस रामपुर में वार्षिक समारोह के दौरान प्रस्तुतियां देते कलाकार। संवाद

सिग्मा स्कूल ऑफ साइंस रामपुर में वार्षिक समारोह के दौरान प्रस्तुतियां देते कलाकार। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed