{"_id":"69792da850c8a9e758084394","slug":"bjp-backed-rachita-june-became-the-chairperson-of-the-panchayat-samiti-the-seat-had-fallen-vacant-after-a-no-confidence-motion-was-passed-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1005-120647-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: भाजपा समर्थित रचिता जून बनी पंचायत समिति की चेयरपर्सन, अविश्वास प्रस्ताव पास होने से खाली हुई थी सीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: भाजपा समर्थित रचिता जून बनी पंचायत समिति की चेयरपर्सन, अविश्वास प्रस्ताव पास होने से खाली हुई थी सीट
विज्ञापन
फोटो-57: बहादुरगढ़ के बीडीपीओ कार्यालय में चेयरपर्सन रचिता जून की विजयी होने पर जीत की खुशी मनात
विज्ञापन
बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ पंचायत समिति की चेयरपर्सन के पद पर हुए चुनाव में भाजपा समर्थित रचिता जून ने जीत दर्ज की है। मंगलवार को बीडीपीओ कार्यालय में हुए चुनाव में वार्ड-27 की सदस्य रचिता जून ने वार्ड-22 से रेणु बाला को 19-10 वोटों के अंतर से हराया। रचिता जून भाजपा नेता दिनेश कौशिक समर्थित हैं।
29 दिसंबर को पूर्व चेयरपर्सन वर्षा गौतम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होने की वजह चेयरपर्सन की कुर्सी खाली हुई थी। वे भी भाजपा समर्थित थीं लेकिन पूर्व विधायक नरेश कौशिक के समर्थन में उन्होंने चेयरपर्सन के पद पर जीत हासिल हुई थी।
विधानसभा चुनाव में उनकी टिकट कटते ही चेयरपर्सन वर्षा गौतम को हटाने की प्रक्रिया अंदरखाते भाजपा नेताओं ने शुरू कर दी थी। आखिरकार डेढ़ साल बाद 29 दिसंबर 2025 को उन्हें सफलता मिली थी और अब रचिता जून के चेयरपर्सन चुने जाने के बाद उनके मंसूबे पूरे हो गए।
अब पंचायत समिति के करीब 9 करोड़ के बजट से विकास कार्य शुरू हो सकेंगे। मंगवार को चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। जैसे ही परिणाम घोषित किए गए रचिता जून के समर्थकों ने फूल-मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।
जीत के लिए रचिता जून से शीर्ष नेतृत्व के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखंड, भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, भाजपा नेता व विधानसभा संयोजक दिनेश कौशिक का आभार जताया।
रचिता जून कहा, वह विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगी और सभी सदस्यों को साथ लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए काम करेंगी।
Trending Videos
29 दिसंबर को पूर्व चेयरपर्सन वर्षा गौतम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होने की वजह चेयरपर्सन की कुर्सी खाली हुई थी। वे भी भाजपा समर्थित थीं लेकिन पूर्व विधायक नरेश कौशिक के समर्थन में उन्होंने चेयरपर्सन के पद पर जीत हासिल हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधानसभा चुनाव में उनकी टिकट कटते ही चेयरपर्सन वर्षा गौतम को हटाने की प्रक्रिया अंदरखाते भाजपा नेताओं ने शुरू कर दी थी। आखिरकार डेढ़ साल बाद 29 दिसंबर 2025 को उन्हें सफलता मिली थी और अब रचिता जून के चेयरपर्सन चुने जाने के बाद उनके मंसूबे पूरे हो गए।
अब पंचायत समिति के करीब 9 करोड़ के बजट से विकास कार्य शुरू हो सकेंगे। मंगवार को चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। जैसे ही परिणाम घोषित किए गए रचिता जून के समर्थकों ने फूल-मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।
जीत के लिए रचिता जून से शीर्ष नेतृत्व के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखंड, भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, भाजपा नेता व विधानसभा संयोजक दिनेश कौशिक का आभार जताया।
रचिता जून कहा, वह विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगी और सभी सदस्यों को साथ लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए काम करेंगी।

फोटो-57: बहादुरगढ़ के बीडीपीओ कार्यालय में चेयरपर्सन रचिता जून की विजयी होने पर जीत की खुशी मनात