{"_id":"696dbd3c4bffd8a53f08d229","slug":"jhajjar-extortion-demanded-from-owner-of-hospital-rohit-godara-gang-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar: गौड़ अस्पताल के संचालक से मांगी दो करोड़ की रंगदारी, रोहित गोदारा गैंग ने किया धमकी भरा काॅल","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Jhajjar: गौड़ अस्पताल के संचालक से मांगी दो करोड़ की रंगदारी, रोहित गोदारा गैंग ने किया धमकी भरा काॅल
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर (हरियाणा)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 19 Jan 2026 10:42 AM IST
विज्ञापन
सार
रोहित गोदारा गैंग से व्हाट्सप कॉल कर अस्पताल संचालक को दो करोड़ देने की धमकी दी गई है। धमकी महेन्द्र नाम के व्यक्ति ने दी और पैसा नहीं देने पर मारने की बात कही है। पुलिस ने महेन्द्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
extortion
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
झज्जर शहर में स्थित गौड़ अस्पताल के संचालक सुरेंद्र गौड़ से रोहित गोदारा गैंग के नाम से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। यह रंगदारी महेन्द्र नाम के व्यक्ति ने रोहित गोदारा के नाम से मांगी है। पुलिस ने महेन्द्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
जानकारी के मुताबिक अस्पताल संचालक डॉ. सुरेंद्र गौड़ ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसे 15 जनवरी को दोपहर दो बजे एक व्यक्ति ने कॉल किया। कॉल करने वाले ने अपना नाम महेन्द्र बताया। उसने दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और कहा कि वह रोहित गोदारा गैंग के लिए काम करता हैं। उसने धमकी दी कि यदि उसने रकम नहीं दी तो उसे और उसके परिवार को मार देगा। पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने फिलहाल एफआईआर दर्ज कर ली है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक अस्पताल संचालक डॉ. सुरेंद्र गौड़ ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसे 15 जनवरी को दोपहर दो बजे एक व्यक्ति ने कॉल किया। कॉल करने वाले ने अपना नाम महेन्द्र बताया। उसने दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और कहा कि वह रोहित गोदारा गैंग के लिए काम करता हैं। उसने धमकी दी कि यदि उसने रकम नहीं दी तो उसे और उसके परिवार को मार देगा। पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने फिलहाल एफआईआर दर्ज कर ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
ब्रेकिंग अपडेट।
विज्ञापन
विज्ञापन