{"_id":"696dbe8519e6a406fc027868","slug":"man-murdered-in-ratia-throat-slit-wedding-scheduled-in-five-months-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"रतिया में युवक की गर्दन काटकर हत्या: पांच माह बाद होनी थी शादी, माैके से मिली खून से लथपथ कस्सी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
रतिया में युवक की गर्दन काटकर हत्या: पांच माह बाद होनी थी शादी, माैके से मिली खून से लथपथ कस्सी
संवाद न्यूज एजेंसी, रतिया
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 19 Jan 2026 10:48 AM IST
विज्ञापन
सार
युवक का नजदीक के गांव की युवती से प्रेम प्रसंग था और उसी से रिश्ता तय हुआ था। पांच माह बाद शादी होनी थी।
माैके से मिली कस्सी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
रतिया के गांव महमदकी में रविवार रात को एक युवक की हत्या कर दी गई। कस्सी से युवक पर हमला किया गया है। मौके पर कस्सी खून से लथपथ मिली है। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।
युवक का नजदीक के गांव की युवती से प्रेम प्रसंग था और उसी से रिश्ता तय हुआ था। पांच माह बाद शादी होनी थी।
गांव महमदकी के जगविंदर सिंह रविवार को अपने खेत में गया था। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। इसके बाद खेत में जाकर देखा। वहां बने एक कमरे में जगविंदर का शव पड़ा मिला। शुरुआत में परिजनों को लगा कि युवक की मौत करंट लगने से हुई है, लेकिन बाद में उन्हें खून से सनी हुई एक कस्सी भी वहीं रखी मिली। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रतिया के अस्पताल पहुंचाया।
मृतक के पिता अवतार सिंह ने बताया कि परिवार के लोग भोग पर गए हुए थे। खेत में सिंचाई की बारी थी, इसलिए जगविंदर खेत चला गया। शाम को करीब पांच बजे चचेरे भाई ने सूचना दी। मारने के बाद आरोपी ने कमरे पर लगे शटर को भी आधा नीचे कर दिया था।
Trending Videos
युवक का नजदीक के गांव की युवती से प्रेम प्रसंग था और उसी से रिश्ता तय हुआ था। पांच माह बाद शादी होनी थी।
गांव महमदकी के जगविंदर सिंह रविवार को अपने खेत में गया था। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। इसके बाद खेत में जाकर देखा। वहां बने एक कमरे में जगविंदर का शव पड़ा मिला। शुरुआत में परिजनों को लगा कि युवक की मौत करंट लगने से हुई है, लेकिन बाद में उन्हें खून से सनी हुई एक कस्सी भी वहीं रखी मिली। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रतिया के अस्पताल पहुंचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक के पिता अवतार सिंह ने बताया कि परिवार के लोग भोग पर गए हुए थे। खेत में सिंचाई की बारी थी, इसलिए जगविंदर खेत चला गया। शाम को करीब पांच बजे चचेरे भाई ने सूचना दी। मारने के बाद आरोपी ने कमरे पर लगे शटर को भी आधा नीचे कर दिया था।