जबलपुर में लाइक और हिट पाने की चाह में कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से जबलपुर रेलवे स्टेशन और कुंडम थाना क्षेत्र के एक खेत में यात्री विमान की आपातकालीन लैंडिंग का फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस भ्रामक वीडियो के वायरल होते ही जबलपुर एयरपोर्ट प्रबंधन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 170 के तहत कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान आरोपी युवक ने कान पकड़कर माफी मांगते हुए भविष्य में इस तरह के भ्रामक वीडियो न बनाने का संकल्प लिया। साथ ही उसने लोगों से भी ऐसे वीडियो न बनाने की अपील की।
गौरतलब है कि शुक्रवार को जबलपुर के दो अलग-अलग स्थानों पर यात्री विमान की आपातकालीन लैंडिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे। इसके बाद जबलपुर एयरपोर्ट के निदेशक आर.आर. पांडे ने तत्काल सुरक्षा संबंधी बैठक बुलाई। बैठक में एयरपोर्ट प्रबंधन के अधिकारी, सीआरपीएफ और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। जांच के बाद वीडियो को पूरी तरह भ्रामक पाया गया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
ये भी पढ़ें- जबलपुर-बरेला कार हादसा: रफ्तार की शिकार तीन और महिलाओं ने तोड़ा दम, दो लड़ रहीं मौत से जंग; अब तक पांच की मौत
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की और वीडियो बनाने वाले युवक की पहचान की। जांच में सामने आया कि वीडियो बीकॉम प्रथम वर्ष के एक छात्र द्वारा एआई तकनीक की मदद से तैयार किया गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विधि अनुसार कार्रवाई की और बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया। इस दौरान आरोपी युवक ने अपने कृत्य पर खेद जताते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और भविष्य में इस तरह की हरकत न करने का आश्वासन दिया।