Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Maihar News: Five people committed a heinous crime against a minor girl who had gone out for a walk.
{"_id":"696db4708638192c200df90a","slug":"maihar-news-five-men-assaulted-a-minor-girl-in-maihar-three-arrested-maihar-news-c-1-1-noi1431-3858154-2026-01-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Maihar News: दोस्तों के साथ घूमने गई नाबालिग के साथ बाइक सवार बदमाशों ने की दरिंदगी, तीन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maihar News: दोस्तों के साथ घूमने गई नाबालिग के साथ बाइक सवार बदमाशों ने की दरिंदगी, तीन गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मैहर Published by: मैहर ब्यूरो Updated Mon, 19 Jan 2026 11:28 AM IST
Link Copied
मैहर जिले में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। नाबालिग अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर पहाड़ी पर घूमने गई थी। आरोप है कि लौटते समय तीन लोगों ने रास्ते में उन्हें रोका, नाबालिग से अश्लील हरकत की। दोस्तों ने रोका तो उन्हें पीटा। इसके बाद नाबालिग के साथ आरोपियों ने दुष्कर्म किया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।
सब्जी लेने घर से निकली थी नाबालिग हो गया कांड
मैहर पुलिस के अनुसार 14 वर्षीय पीड़िता शनिवार शाम को घर से सब्जी लेने निकली थी। इस दौरान रास्ते में ही उसे उसके दो दोस्त मिल गए, जिसके बाद वह उसे बाइक पर घुमाने के लिए पहाड़ी की तरफ ले गए। कुछ देर मंदिर में बैठने और आसपास घूमने के बाद जब तीनों लौट रहे थे तभी रास्ते में एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें रोक लिया और फिर अश्लील हरकत शुरू कर दी।
इस तरह से घटना को दिया गया अंजाम
आरोपियों ने लड़की के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। जब नाबालिग के दोस्तों ने इसका विरोध किया तो दो आरोपियों ने उन्हें पकड़ लिया। तीसरा युवक किशोरी को पहाड़ी के पीछे ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया। तभी रास्ते से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी। ग्रामीणों को देखते ही तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
ग्रामीणों ने सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी
घटना की जानकारी पर ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पीड़िता को थाने ले आए। परिजनों को भी थाने बुलाया गया और उनकी मौजूदगी में पूछताछ के बाद पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता को घुमाने ले जाने वाले उसके दोस्तों सहित तीन लोगों को रविवार देर शाम हिरासत में ले लिया गया है। शेष दो आरोपियों की तलाश जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।