सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jhajjar/Bahadurgarh News ›   Haryana first Flower Excellence Center is ready, six lakh plants will be produced simultaneously with Israeli

Haryana: पहला फ्लावर एक्सीलेंसी सेंटर बनकर तैयार, इस्राइली तकनीकी से एक साथ तैयार होंगे छह लाख पौधे

मनोज कौशिक, बादली (बहादुरगढ़) Published by: नवीन दलाल Updated Thu, 26 Oct 2023 12:44 PM IST
सार

हरियाणा बागवानी विभाग की ओर से बनाए गए फूल एवं बीज उत्पादन तकनीकी उत्कृष्टता केंद्र में इजरायली तकनीकी से लेस दो नेट हाउस, दो पॉली हाउस बनाए गए हैं जो 2-2 हजार स्क्वायर मीटर के हैं। इसमें किसानों को एक रुपये से 1.40 रुपये तक में पौध उपलब्ध हो जाएगी।

विज्ञापन
Haryana first Flower Excellence Center is ready, six lakh plants will be produced simultaneously with Israeli
फ्लावर एक्सीलेंसी सेंटर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस्राइल की तकनीक पर बादली के मुनिमपुर गांव में करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से 13 एकड़ में प्रदेश का पहला फ्लाॅवर एक्सीलेंसी सेंटर बनकर तैयार हो गया है। जहां अब देसी विदेशी फूल इस्राइली तकनीक से हाईटेक नर्सरी में उगाए जाएंगे। यहां न सिर्फ देश की प्रचलित फूलों की प्रजातियां बल्कि न्यूजीलैंड, बैंकाक, थाईलैंड, हॉलैंड और नीदरलैंड के फूलों की भी पौध तैयार की जाएगी। इस नर्सरी में एक साथ 6 लाख पौधे तैयार हो सकेंगे। इन्हें किसान अपने खेत में ले जाकर उगा सकेंगे और बेचकर मोटा मुनाफा पाएंगे।

Trending Videos


मुनीमपुर गांव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के गृहक्षेत्र बादली हल्के में आता है। वर्ष 2017 में इस केंद्र की नींव रखी गयी थी। यहां देसी और विदेशी फूलों की कई प्रजातियों की पौध तैयार की जाएंगी और किसानों को उगाने के लिए उपलब्ध करवाई जाएंगी। किसान अपने मन मुताबिक भी यहां पौध तैयार करवा सकते हैं। इतना ही नहीं अपने खेत में फूलों की पौध लगाने के लिए एडवांस बुकिंग भी कर सकते हैं। किसानों को एक रुपये से 1.40 रुपये तक में पौध उपलब्ध हो जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


हरियाणा बागवानी विभाग की ओर से बनाए गए फूल एवं बीज उत्पादन तकनीकी उत्कृष्टता केंद्र में इजरायली तकनीकी से लेस दो नेट हाउस, दो पॉली हाउस बनाए गए हैं जो 2-2 हजार स्क्वायर मीटर के हैं। 9 एकड़ का ओपन एरिया भी यहां पर रखा गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर के बाद अब हाईटेक पॉली हाउस का ट्रायल भी लिया जा चुका है। जल्द ही यहां फूलों की पौध तैयार करने का प्रयोग शुरू किया जाएगा। किसानों को फूलों की खेती के प्रति आकर्षित करने के लिए सेमिनार लगाए जाएंगे, उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी। करीब 6 महीने के अंदर ही यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से काम करने लगेगा।

हाईटेक बनाया है पॉली हाउस

केंद्र में एक हाईटेक पॉली हाउस तैयार किया गया है। जिसमें इस्राइल से लाई गई मशीन के जरिए सिंचाई, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव और खाद पौधों तक पहुंचाई जाएगी। इस पॉलीहाउस में तापमान मेंटेन करने के लिए कूलर और हीटर लगाए गए है। यहां प्रतिकूल स्थिति में भी फूलों के पौधों को नुकसान की स्थिति से बचाया जा सकेगा। मार्केट की मांग को देखते हुए समय से पहले फूलों का उत्पादन किसान शुरू कर सकेंगे और मोटा मुनाफा कमा सकेंगे।

दिल्ली मंडी में मिलेगा मुनाफा

देश की राजधानी दिल्ली में गाजीपुर मंडी देश की सबसे बड़ी फूलों की मंडी है। जहां देश-विदेश से भारी मात्रा में फूल आयात और निर्यात किए जाते हैं। ऐसे में अगर देश की राजधानी दिल्ली से सेट हरियाणा के उत्कृष्ट फूल उगाने के लिए किसानों को पौध मिल जाती हैं तो यह है सोने पर सुहागा साबित होगा और कम लागत में ज्यादा मुनाफा भी किसान हासिल कर सकेंगे।

अधिकारी के अनुसार

पारंपरिक खेती से किसानों की आय बेहद सीमित होती है। मगर बाजार में फूलों की बढ़ती मांग के चलते किसने की आय कई गुना तक बढ़ सकती है। बागवानी महानिदेशक अर्जुन सिंह सैनी के दिशानिर्देश पर किसानों को फूलों की खेती के प्रति जागरूक करने के लिए सेमिनार लगाए जा रहे हैं और प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू किए गए हैं। -डाॅॅ. सुरेश कुमार, प्रोजक्ट मैनेजर और इंचार्ज।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed