{"_id":"69388d9162651432ff0ece30","slug":"junior-engineers-of-jhajjar-and-other-districts-will-suspend-their-work-today-bahadurgarh-news-c-195-1-jjr1003-129253-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: झज्जर सहित अन्य जिलों के कनिष्ठ अभियंता आज रखेंगे वर्क सस्पेंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: झज्जर सहित अन्य जिलों के कनिष्ठ अभियंता आज रखेंगे वर्क सस्पेंड
विज्ञापन
09jjrp07- झज्जर। मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे कनिष्ठ अभियंता। स्रोत- आयोजक
विज्ञापन
झज्जर। सिंचाई विभाग में चल रही कनिष्ठ अभियंताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल के 16वें दिन झज्जर के अलावा अन्य जोन रोहतक, गोहाना, सोनीपत, रेवाड़ी, गुरुग्राम व बहादुरगढ़ से लगभग 120 कनिष्ठ अभियंता धरने में शामिल हुए। बुधवार को झज्जर सहित अन्य जिलों के कनिष्ठ अभियंता वर्क सस्पेंड करके अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होंगे।
मंगलवार को डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन हरियाणा के सीनियर उपाध्यक्ष जेई विवेक भारद्वाज समेत 15 एसोसिएशन सदस्यों और गठित की गई नई कमेटी के चेयरमैन एक्सईन खिवलेश भारद्वाज, कमेटी मेंबर एक्सईन पुनीत साहनी, कमेटी मेंबर मैकेनिकल एक्सईन प्रतिभा मुदगिल के बीच बैठक हुई।
इसमें मैकेनिकल एक्सईन प्रतिभा मुदगिल ने एसोसिएशन की जायज मांगों, दोनों कनिष्ठ अभियंताओं के काटे गए वेतन का भुगतान करने, बनाई गई अवैध चार्जशीट को रद्द करने, एचआरएमएस पोर्टल पर सर्विस पीरियड वेरिफाई करने से साफ इनकार कर दिया।
डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन की तरफ से बातचीत करके मामले को सुलझाने के लिए यह चौथी बार कोशिश की गई थी लेकिन सिंचाई विभाग की मैकेनिकल एक्सईन प्रतिभा मुदगिल की तरफ से डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रति दुरभाव रखने, बार-बार अपमानित करने, नकारात्मक व अड़ियल रवैया अपनाने के कारण बैठक सफल नहीं रही।
एसोसिएशन की दी गई चेतावनी के तहत 10 दिसंबर से झज्जर के साथ अन्य जिलों रोहतक, चरखी दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गोहाना, गुरुग्राम, खरखोदा, सोनीपत, भिवानी के सभी कनिष्ठ अभियंता पूर्ण रूप से वर्क सस्पेंड करके सिंचाई विभाग झज्जर के प्रांगण में निर्धारित धरनास्थल पर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होंगे।
एसोसिएशन की तरफ से जिला प्रशासन झज्जर को लिखित पत्र के माध्यम से अग्रिम सूचना दी जा चुकी है। 11 दिसंबर को प्रदेशस्तरीय पूरा चक्का जाम होगा।
Trending Videos
मंगलवार को डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन हरियाणा के सीनियर उपाध्यक्ष जेई विवेक भारद्वाज समेत 15 एसोसिएशन सदस्यों और गठित की गई नई कमेटी के चेयरमैन एक्सईन खिवलेश भारद्वाज, कमेटी मेंबर एक्सईन पुनीत साहनी, कमेटी मेंबर मैकेनिकल एक्सईन प्रतिभा मुदगिल के बीच बैठक हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें मैकेनिकल एक्सईन प्रतिभा मुदगिल ने एसोसिएशन की जायज मांगों, दोनों कनिष्ठ अभियंताओं के काटे गए वेतन का भुगतान करने, बनाई गई अवैध चार्जशीट को रद्द करने, एचआरएमएस पोर्टल पर सर्विस पीरियड वेरिफाई करने से साफ इनकार कर दिया।
डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन की तरफ से बातचीत करके मामले को सुलझाने के लिए यह चौथी बार कोशिश की गई थी लेकिन सिंचाई विभाग की मैकेनिकल एक्सईन प्रतिभा मुदगिल की तरफ से डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रति दुरभाव रखने, बार-बार अपमानित करने, नकारात्मक व अड़ियल रवैया अपनाने के कारण बैठक सफल नहीं रही।
एसोसिएशन की दी गई चेतावनी के तहत 10 दिसंबर से झज्जर के साथ अन्य जिलों रोहतक, चरखी दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गोहाना, गुरुग्राम, खरखोदा, सोनीपत, भिवानी के सभी कनिष्ठ अभियंता पूर्ण रूप से वर्क सस्पेंड करके सिंचाई विभाग झज्जर के प्रांगण में निर्धारित धरनास्थल पर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होंगे।
एसोसिएशन की तरफ से जिला प्रशासन झज्जर को लिखित पत्र के माध्यम से अग्रिम सूचना दी जा चुकी है। 11 दिसंबर को प्रदेशस्तरीय पूरा चक्का जाम होगा।