{"_id":"691ad74a5bf9c8472f0edea4","slug":"married-woman-commits-suicide-due-to-dowry-harassment-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana Crime: दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने दी जान, साल 2020 में हुई थी शादी, ससुराल पक्ष पर केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana Crime: दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने दी जान, साल 2020 में हुई थी शादी, ससुराल पक्ष पर केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Mon, 17 Nov 2025 01:35 PM IST
सार
दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
विज्ञापन
दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने दी जान
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मायके पक्ष की शिकायत पर पति तरुण, सास राजवंती व ननद अन्नू देवी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के जुआ निवासी तेजपाल ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी लक्ष्मी की शादी 2020 में शिव कॉलोनी बेरी गेट निवासी तरुण के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले लक्ष्मी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। बच्चा न होने पर लक्ष्मी को ताने देते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस कारण लक्ष्मी ने शनिवार शाम को घर में फंदा लगा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।