{"_id":"657d2b818b355e0d2000aff5","slug":"migrant-man-commits-suicide-by-hanging-in-bahadurgarh-was-upset-due-to-not-getting-work-2023-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahadurgarh: प्रवासी व्यक्ति ने फंदा लगाकर दी जान, काम न मिलने से था परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahadurgarh: प्रवासी व्यक्ति ने फंदा लगाकर दी जान, काम न मिलने से था परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, बहादुरगढ़ (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sat, 16 Dec 2023 10:15 AM IST
सार
बहादुरगढ़ में काम ना मिलने से परेशान एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर जान दे दी। शुक्रवार को मृतक की पत्नी काम पर गई हुई थी। जब घर लौटी तो मनोज को फंदे पर लटका पाया। यह देख उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्र हुए।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
बहादुरगढ़ के लाइनपार थाना क्षेत्र में एक प्रवासी व्यक्ति ने अपनी पत्नी के दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। काम न मिलने से परेशान होकर आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में 174 के तहत कार्रवाई की गई है।
Trending Videos
पुलिस से मिली शिकायत के अनुसार
मामला विवेकानंद नगर का है। मृतक की पहचान मनोज के रूप में हुई है। मनोज मूल रूप से यूपी के इटावा जिले का रहने वाला था। कुछ समय से यहां विवेकानंद नगर में पत्नी सहित रह रहा था। इसके बच्चे गांव में ही दादा दादी के पास रह रहे हैं। शुक्रवार को इसकी पत्नी काम पर गई हुई थी। जब घर लौटी तो मनोज को फंदे पर लटका पाया। यह देख उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्र हुए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
शव को नागरिक अस्पताल में रखवा दिया गया। शनिवार को परिजनों के बयान पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा दिया। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि करीब एक महीने से मनोज अपने घर पर ही था। काम न मिलने के कारण मानसिक तनाव में था। सम्भवतः इसी परेशानी में उसने यह कदम उठाया। हालांकि पुलिस की तफ्तीश जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार रहेगा। फिलहाल लाइनपार थाना पुलिस ने घटना को संयोग मानकर कार्रवाई की है।