सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jhajjar/Bahadurgarh News ›   Mustard has high moisture content, private purchase is going on right now

Jhajjar-Bahadurgarh News: सरसों में नमी की मात्रा अधिक, अभी हो रही प्राइवेट खरीद

संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़ Updated Fri, 21 Mar 2025 01:20 AM IST
विज्ञापन
Mustard has high moisture content, private purchase is going on right now
-फोटो 55 : अनाजमंडी में सरसों को साफ करते श्रमिक। संवाद
विज्ञापन
बहादुरगढ़। शहर की अनाज मंडी में अभी सरसों की सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है। सरसों की फसल में फिलहाल नमी की मात्रा अधिक मिल रही है। ऐसे में किसान अपनी फसल को प्राइवेट आढ़तियों को एमएसपी से 450 रुपये कम भाव में बेच रहे हैं।
Trending Videos

मार्केट कमेटी के अधिकारियों का दावा है कि शुक्रवार से सरकारी खरीद शुरू हो जाएगी। हैफेड एजेंसी की ओर से यह खरीद होगी। इसके लिए तैयारी पूर्ण रूप से कर ली गई हैं। सरकार की ओर से सरसों का एमएसपी 5950 रुपये तय किया गया है, जबकि प्राइवेट खरीद 5250 रुपये तय की गई है। हालांकि प्राइवेट आढ़ती 5500-5600 रुपये के भाव से फसल खरीद कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


दो दिनों से बहादुरगढ़ की अनाज मंडी आसपास के गांवों के किसान सरसों की फसल लेकर पहुंच रहे हैं। फसल एमएसपी से प्रति क्विंटल 350 रुपये से 450 रुपये कम भाव पर बिक रही है।वीरवार को अनाज मंडी में खैरपुर, मुकुंदुपर समेत अन्य कई गांवों के किसान सरसों की फसल लेकर पहुंचे। कुछ किसानों ने अपनी फसल को सूखाने के लिए अनाजमंडी में बने फड़ पर बिखेर दिया तो कुछ किसानों नकी फसल आढ़ती खरीदते नजर आए। अभी सरकार खरीद शुरू नहीं हुई है।
मंडी में सरसों की फसल बेचने के लिए पहुंचे किसान जयभगवान, दयानंद, सुखबीर सिंह ने कहा कि उन्हें इस समय पैसों की जरूरत है। सरकारी खरीद न जाने कब शुरू होगी, ऐसे में वे प्राइवेट तौर पर अपनी फसल बेच रहे हैं। मार्केट कमेटी के अधिकारियों का कहना है कि सरकार खरीद उन्हीं किसानों की होगी, जिन्होंने पोर्टल पर फसल का रजिस्ट्रेशन करवा रखा है। मंडी में सरसों की आवक बेहद कम है।

-------------

शुक्रवार 21 मार्च से सरसों की सरकारी खरीद हो सकती है। अभी किसान भी मंडी में बेहद कम ही सरसों की फसल लेकर पहुंच रहे हैं। सरसों की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5950 रुपये और प्राइवेट 5250 रुपये है। जिन किसानों ने पोर्टल पर फसल का रजिस्ट्रेशन करवाया है उनकी फसल को सरकार की ओर से खरीदा जाएगा।

-अंजू दलाल, सचिव, मार्केट कमेटी, बहादुरगढ़।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed