{"_id":"695eb1add0eccb4bf504d8f1","slug":"the-emergency-department-had-rusty-instruments-while-the-opd-outpatient-department-had-leaks-bahadurgarh-news-c-195-1-jjr1003-130342-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: आपातकालीन विभाग में मिले जंग लगे औजार तो ओपीडी में लीकेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: आपातकालीन विभाग में मिले जंग लगे औजार तो ओपीडी में लीकेज
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Thu, 08 Jan 2026 12:49 AM IST
विज्ञापन
07jjrp16- सिविल अस्पताल का निरीक्षण करते कायाकल्प टीम के सदस्य। संवाद
- फोटो : 1
विज्ञापन
झज्जर। नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं और स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लेने के लिए हिसार से कायाकल्प की टीम पहुंची। टीम को आपातकालीन विभाग में जंग लगे औजार तो ओपीडी में लीकेज की समस्या मिली। वहीं निरीक्षण के दौरान कायाकल्प टीम को कई कमियां मिली, जिनके सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
कायाकल्प टीम में डॉ. अनामिका बिश्नोई, डाॅ. हरप्रीत सिंह और डाॅ. जयपाल ने निरीक्षण किया। यहां आपातकालीन विभाग की सेवाओं में उपयोग होने वाले औजारों पर जंग लगा हुआ मिला, जिसे टीम ने तुरंत बदलने के निर्देश दिए। इसके अलावा कुछ स्थानों पर वॉशबेसिन का पानी लीकेज होकर ओपीडी में जाता मिला, जिसे ठीक करवाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए।
कायाकल्प टीम की सदस्य डॉ. अनामिका बिश्नोई ने बताया कि ओटी में प्रयोग होने वाले इंस्ट्रूमेंट को बदलने के निर्देश दिए हैं। नियमों और समय सीमा के अनुसार इन पर विशेष ध्यान देना होगा। पुराने और अनुपयोगी इंस्ट्रूमेंट को भी बदला जाना चाहिए। इसके बाद टीम ने नागरिक अस्पताल परिसर में बने हर्बल पार्क का भी अवलोकन किया।
हर्बल पार्क में लगे सभी पेड़-पौधों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उनकी सही पहचान और रखरखाव सुनिश्चित हो सके। इस दौरान अस्पताल में बाॅयोमेडिकल वेस्ट के डस्टबीन की समस्या को लेकर भी टीम ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट के निपटान के लिए बड़े साइज के बजाय छोटे डस्टबीन लगाने के निर्देश दिए हैं।
Trending Videos
कायाकल्प टीम में डॉ. अनामिका बिश्नोई, डाॅ. हरप्रीत सिंह और डाॅ. जयपाल ने निरीक्षण किया। यहां आपातकालीन विभाग की सेवाओं में उपयोग होने वाले औजारों पर जंग लगा हुआ मिला, जिसे टीम ने तुरंत बदलने के निर्देश दिए। इसके अलावा कुछ स्थानों पर वॉशबेसिन का पानी लीकेज होकर ओपीडी में जाता मिला, जिसे ठीक करवाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कायाकल्प टीम की सदस्य डॉ. अनामिका बिश्नोई ने बताया कि ओटी में प्रयोग होने वाले इंस्ट्रूमेंट को बदलने के निर्देश दिए हैं। नियमों और समय सीमा के अनुसार इन पर विशेष ध्यान देना होगा। पुराने और अनुपयोगी इंस्ट्रूमेंट को भी बदला जाना चाहिए। इसके बाद टीम ने नागरिक अस्पताल परिसर में बने हर्बल पार्क का भी अवलोकन किया।
हर्बल पार्क में लगे सभी पेड़-पौधों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उनकी सही पहचान और रखरखाव सुनिश्चित हो सके। इस दौरान अस्पताल में बाॅयोमेडिकल वेस्ट के डस्टबीन की समस्या को लेकर भी टीम ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट के निपटान के लिए बड़े साइज के बजाय छोटे डस्टबीन लगाने के निर्देश दिए हैं।

07jjrp16- सिविल अस्पताल का निरीक्षण करते कायाकल्प टीम के सदस्य। संवाद- फोटो : 1