{"_id":"695eb24324c179116e0acc53","slug":"the-municipality-collected-a-fine-of-57000-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-120112-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: नप ने 5 दुकानदारों के चालान कर 60 किलो पॉलीथिन किया बरामद, 57 हजार जुर्माना वसूला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: नप ने 5 दुकानदारों के चालान कर 60 किलो पॉलीथिन किया बरामद, 57 हजार जुर्माना वसूला
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Thu, 08 Jan 2026 12:51 AM IST
विज्ञापन
-फोटो 66 : रोहतक रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान फ्लैक्स उठाकर ले जाता नप कर्मचारी। संवाद
विज्ञापन
बहादुरगढ़। नगर परिषद ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ मिलकर शहर में पॉलीथिन विक्रेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यहां पांच दुकानदारों के पास 60 किलोग्राम पॉलीथिन बरामद हुई और उन पर 57 हजार का जुर्माना किया है। टीम ने जुर्माना वसूल कर दुकानदारों को भविष्य में पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी।
टीम में प्रदूषण बोर्ड के जेई सोनू और नगर परिषद के एमई जोगेंद्र सिंधु व एसआई सुनील हुड्डा शामिल रहे। बोर्ड और नप की ओर से यह कार्रवाई शहर के पॉश इलाके सेक्टर-6 और पटेल नगर में की गई है। सफाई निरीक्षक सुनील हुड्डा ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ मिलकर बुधवार को पॉलीथिन का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया।
सेक्टर-6 मार्केट में सब्जी विक्रेता योगेंद्र सिंह से 53 किलोग्राम पॉलीथिन बरामद हुई। इनका 25 हजार का चालान करते हुए पॉलीथिन जब्त की गई। वहीं एक अन्य सब्जी विक्रेता पवन कुमार के पास लगभग एक किलोग्राम थैली मिली। इनका एक हजार का चालान किया गया।
सेक्टर-6 में ही किरयाणा स्टोर के संचालक अजय कुमार के पास 5 किलो पॉलीथिन बरामद हुई। इनका 10 हजार का चालान काटा गया। वहीं प्रेम नगर में बालाजी फ्रूट वाली दुकान से भी 6 किलोग्राम पॉलीथिन मिली। इनका 20 हजार का चालान किया गया। टीम ने झज्जर रोड पर परचून की दुकान संचालक जगबीर का पॉलीथिन रखने पर एक हजार का चालान किया व राशि वसूली।
उधर दूसरी ओर नगर परिषद ने झज्जर रोड और रोहतक रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया। दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखे गए फ्लैक्स बोर्ड को उठाते हुए नप की ट्राली में डाला। नप के एसआई सुनील हुड्डा का कहना है कि शहरवासियों द्वारा लगातार अतिक्रमण की शिकायतें की जा रही है।
इसके खिलाफ बुधवार को अभियान चलाते हुए दुकानों के बाहर सड़क पर रखे फ्लैक्स बोर्डों को जब्त किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यदि दुकानदार बाज नहीं आते हैं तो यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Trending Videos
टीम में प्रदूषण बोर्ड के जेई सोनू और नगर परिषद के एमई जोगेंद्र सिंधु व एसआई सुनील हुड्डा शामिल रहे। बोर्ड और नप की ओर से यह कार्रवाई शहर के पॉश इलाके सेक्टर-6 और पटेल नगर में की गई है। सफाई निरीक्षक सुनील हुड्डा ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ मिलकर बुधवार को पॉलीथिन का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेक्टर-6 मार्केट में सब्जी विक्रेता योगेंद्र सिंह से 53 किलोग्राम पॉलीथिन बरामद हुई। इनका 25 हजार का चालान करते हुए पॉलीथिन जब्त की गई। वहीं एक अन्य सब्जी विक्रेता पवन कुमार के पास लगभग एक किलोग्राम थैली मिली। इनका एक हजार का चालान किया गया।
सेक्टर-6 में ही किरयाणा स्टोर के संचालक अजय कुमार के पास 5 किलो पॉलीथिन बरामद हुई। इनका 10 हजार का चालान काटा गया। वहीं प्रेम नगर में बालाजी फ्रूट वाली दुकान से भी 6 किलोग्राम पॉलीथिन मिली। इनका 20 हजार का चालान किया गया। टीम ने झज्जर रोड पर परचून की दुकान संचालक जगबीर का पॉलीथिन रखने पर एक हजार का चालान किया व राशि वसूली।
उधर दूसरी ओर नगर परिषद ने झज्जर रोड और रोहतक रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया। दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखे गए फ्लैक्स बोर्ड को उठाते हुए नप की ट्राली में डाला। नप के एसआई सुनील हुड्डा का कहना है कि शहरवासियों द्वारा लगातार अतिक्रमण की शिकायतें की जा रही है।
इसके खिलाफ बुधवार को अभियान चलाते हुए दुकानों के बाहर सड़क पर रखे फ्लैक्स बोर्डों को जब्त किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यदि दुकानदार बाज नहीं आते हैं तो यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

-फोटो 66 : रोहतक रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान फ्लैक्स उठाकर ले जाता नप कर्मचारी। संवाद

-फोटो 66 : रोहतक रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान फ्लैक्स उठाकर ले जाता नप कर्मचारी। संवाद