{"_id":"695eb30715a4d9f1640eb615","slug":"the-poetry-festival-began-with-the-chanting-of-jai-jai-bhairavi-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-120115-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: जय जय भैरवी से काव्योत्सव का हुआ शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: जय जय भैरवी से काव्योत्सव का हुआ शुभारंभ
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Thu, 08 Jan 2026 12:54 AM IST
विज्ञापन
-फोटो 67 : कार्यक्रम में मौजूद कवयित्रियां। स्रोत संस्था
विज्ञापन
बहादुरगढ़। हिंदी, मैथिली व हरियाणवीं काव्योत्सव का शुभारंभ वीणा देवी के दीप प्रज्ज्वलन के साथ मैथिल लोक गायिकाओं की ओर से विद्यापति की रचना जय जय भैरवी के गायन से हुआ। यहां अतिथि कवियों ने अपनी काव्य प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों में अनुष्का, पंकजा, दिव्यांशी व सौम्या ने अपने लोक नृत्य एवं लोक गीत से दर्शकों को भाव विभोर किया।
क्षेत्र की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था सुवन सूर्योदय की ओर से श्रीरामा भारती स्कूल में काव्योत्सव का आयोजन किया गया। गीतकार कृष्ण गोपाल विद्यार्थी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में बहादुरगढ़ सहित दिल्ली एनसीआर के 20 कवियों व कवयित्रियों ने अपनी भावनाएं कविताओं के माध्यम से व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन कवयित्री अर्चना झा हिना ने किया।
संयोजक अर्चना झा हिना व नित्यानंद नवीन की ओर से आयोजित दिवंगत सूर्य नारायण झा को समर्पित कार्यक्रम में सूर्या रोशनी के संदीप श्रीवास्तव व सुरेश पांडे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संस्था के संरक्षक केदारनाथ झा, सचिव अखिलेश मिश्रा, सलाहकार हीरा ठाकुर राब्ता के संस्थापक शिवम झा कबीर व पूर्वांचल परिवार हरियाणा के संस्थापक प्रदीप सिन्हा भी उपस्थित रहे।
इन्होंने किया काव्यपाठ
राजीव कुमार एकांत, कैलाश कुमार झा, विनय कुमार, कविता पाठक, प्रभा झा, आनंद दास, आशुतोष मिश्र, अजल अखिलेश कुमार, मुकेश आनंद, वंदना स्वाभिमानी, प्रेम चौधरी, शुभम वत्स, जगबीर कौशिक, वीरेंद्र कौशिक, वेद भारती, सुनीता, सुरेश कौशिक, मुन्ना कुमार, ओपी नारंग व अखिलेश कुमार मिश्र।
Trending Videos
क्षेत्र की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था सुवन सूर्योदय की ओर से श्रीरामा भारती स्कूल में काव्योत्सव का आयोजन किया गया। गीतकार कृष्ण गोपाल विद्यार्थी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में बहादुरगढ़ सहित दिल्ली एनसीआर के 20 कवियों व कवयित्रियों ने अपनी भावनाएं कविताओं के माध्यम से व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन कवयित्री अर्चना झा हिना ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
संयोजक अर्चना झा हिना व नित्यानंद नवीन की ओर से आयोजित दिवंगत सूर्य नारायण झा को समर्पित कार्यक्रम में सूर्या रोशनी के संदीप श्रीवास्तव व सुरेश पांडे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संस्था के संरक्षक केदारनाथ झा, सचिव अखिलेश मिश्रा, सलाहकार हीरा ठाकुर राब्ता के संस्थापक शिवम झा कबीर व पूर्वांचल परिवार हरियाणा के संस्थापक प्रदीप सिन्हा भी उपस्थित रहे।
इन्होंने किया काव्यपाठ
राजीव कुमार एकांत, कैलाश कुमार झा, विनय कुमार, कविता पाठक, प्रभा झा, आनंद दास, आशुतोष मिश्र, अजल अखिलेश कुमार, मुकेश आनंद, वंदना स्वाभिमानी, प्रेम चौधरी, शुभम वत्स, जगबीर कौशिक, वीरेंद्र कौशिक, वेद भारती, सुनीता, सुरेश कौशिक, मुन्ना कुमार, ओपी नारंग व अखिलेश कुमार मिश्र।