{"_id":"685fe3a668c0a6be4c0f87b2","slug":"two-accused-arrested-in-cyber-crime-case-2025-06-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar: पुलिस को मिली कामयाबी, दो आरोपी गिरफ्तार, इन्वेस्टमेंट के नाम करते थे साइबर ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar: पुलिस को मिली कामयाबी, दो आरोपी गिरफ्तार, इन्वेस्टमेंट के नाम करते थे साइबर ठगी
संवाद न्यूज एजेंसी साल्हावास
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sat, 28 Jun 2025 06:14 PM IST
सार
पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कंपनी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 7.59 लाख रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में पुलिस ने ये कार्रवाई की है।
विज्ञापन
साइबर ठगी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
साइबर थाना पुलिस ने कंपनी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 7.59 लाख रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान यूपी के महाराजगंज के गांव तुठीबारी हाल जिला लुधियाना (पंजाब) के महिन्द्रनगर लोहारा निवासी रमेश कुमार सैनी व लुधियाना के ही गुरु नानक नगर निवासी राजेन्द्र सैनी के रूप में हुई है।
तीन आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी
आरोपी रमेश कुमार सैनी के खाते में 11 हजार 999 रुपये ट्रांसफर हुए थे। यह बैंक खाता उसने राजेन्द्र सैनी के जरिए कमिशन बेस पर साइबर ठगों को उपलब्ध कराया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
Trending Videos
तीन आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी
आरोपी रमेश कुमार सैनी के खाते में 11 हजार 999 रुपये ट्रांसफर हुए थे। यह बैंक खाता उसने राजेन्द्र सैनी के जरिए कमिशन बेस पर साइबर ठगों को उपलब्ध कराया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरअसल बीती 14 जनवरी को गांव बटोड़ी निवासी अजीत कुमार ने शिकायत कर बताया था कि पिछले वर्ष दिसंबर माह में उसके मोबाइल फोन पर एक कंपनी के एप का एक लिंक आया था। लिंक पर क्लिक करने के बाद एप इंस्टॉल हो गया। उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया, जिसमें एप के जरिए पैसा इन्वेस्ट करने पर अच्छा रिटर्न मिलने की बात कही गई थी। उसने झांसे में आकर गत वर्ष 27 दिसंबर से इस साल 6 जनवरी तक आरोपियों के अलग-अलग खातों में कुल 7 लाख 59 हजार 654 रुपये जमा करा दिए।
उसने यह राशि अपने व अपने पिता के बैंक खातों के साथ-साथ परिवार के पांच अन्य सदस्यों के खाते से ट्रांसफर कराई थी। जब उसने राशि निकालने का प्रयास किया, तो उसकी रकम वापस नहीं मिली। इसके बाद उसे साइबर ठगी का पता चला।
पुलिस ने साइबर थाने में ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त तीन आरोपी पंजाब के जिला लुधियाना के हैबोवाल के मोहल्ला रंजोत पार्क निवासी पवन खुल्लर, जिला लुधियाना के बस्ती जोधेवाल की शिमला कॉलोनी निवासी रोहित कालिया, यूपी के जिला आगरा के पिनाहाट निवासी ऋषि कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
ये भी पढ़ें: Haryana Crime: मां ने घर बनाने के लिए बेटे को उधार दिए थे पैसे, वापस मांगने पर ईंट मारकर उतारा मौत के घाट
उसने यह राशि अपने व अपने पिता के बैंक खातों के साथ-साथ परिवार के पांच अन्य सदस्यों के खाते से ट्रांसफर कराई थी। जब उसने राशि निकालने का प्रयास किया, तो उसकी रकम वापस नहीं मिली। इसके बाद उसे साइबर ठगी का पता चला।
पुलिस ने साइबर थाने में ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त तीन आरोपी पंजाब के जिला लुधियाना के हैबोवाल के मोहल्ला रंजोत पार्क निवासी पवन खुल्लर, जिला लुधियाना के बस्ती जोधेवाल की शिमला कॉलोनी निवासी रोहित कालिया, यूपी के जिला आगरा के पिनाहाट निवासी ऋषि कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
ये भी पढ़ें: Haryana Crime: मां ने घर बनाने के लिए बेटे को उधार दिए थे पैसे, वापस मांगने पर ईंट मारकर उतारा मौत के घाट