Haryana: बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर टूट पड़े ग्रामीण, बंधक बनाकर पीटा, निगम कार्यालय में पुलिस तैनात
बिजली निगम के कर्मचारियों के साथ बादली गांव में मारपीट का मामला सामने आया है। बिजली निगम की एक टीम गांव में बिजली की चोरी को पकड़ने गई थी।
विस्तार
मंगलवार की शाम बादली में चोरी पकड़ने गए बिजली निगम के कर्मचारियों के साथ हुए मारपीट के मामले ने बुधवार को तूल पकड़ा। कर्मचारियों की ओर से जहां पुलिस में शिकायत दी गई है। वहीं बुधवार की सुबह ही गांव में पंचायत हुई जिसमें बिजली निगम के अधिकारियों पर पुलिस में दी शिकायत को वापस लेकर समझौता करने की बात की गई।
ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए पुलिस भी मौके पर मौजूद रही जबकि निगम कार्यालय में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा। गांव की बड़ी चौपाल में ग्रामीण एकत्रित होकर पुलिस थाने पहुंचे। बाद में ग्रामीण निगम कार्यालय गए तो निगम अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच कोई फैसला नहीं हो सका।
दोनों पक्षों के बीच दो घंटे तक बातचीत का दौर चला। ग्रामीणों की भीड़ में जहां कर्मचारियों के प्रति रोष बना था। वहीं, बिजली निगम के कर्मचारी भी किसी तरह के समझौते के पक्षधर नहीं रहे। निगम के एसडीओ विपिन मलिक ने बताया कि कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना बर्दास्त करने योग्य नहीं है।
मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाने के साथ ही पुलिस में शिकायत दी गई है। फिलहाल उच्च अधिकारियों से एक दिन का समय लिया गया है ताकि कोई समाधान निकल सके। पुलिस थाना प्रभारी सुरेश हुड्डा दोनों पक्षों पर नजर रखे रहे।
ग्रामीणों ने दी ये जानकारी
गांव के सरपंच आनंद गुलिया, गुलिया खाप के प्रधान विनोद गुलिया और मामन ठेकेदार का कहना है कि बिजली निगम के कर्मचारी एक मकान में दीवार फांदकर अंदर गए। ऐसे में कुछ महिलाओं ने विरोध किया तो झगड़ा शुरू हो गया। इसके बाद गांव की ओर से दोनों पक्षों के बीच समझौते का प्रयास किया जा रहा है जिसके लिए एक दिन का समय भी दिया गया है। कोई फैसला नहीं होने की स्थिति में गुरुवार को ग्रामीण एक बार फिर एकत्रित होंगे।
निगम कर्मचारियों ने मारपीट का लगाया आरोप
मंगलवार की शाम बिजली निगम के कर्मचारी अशोक और जयनारायण की टीम बिजली चोरी पकड़ने बादली गांव में थे तो ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। कर्मचारियों को बंधक बनाकर पीटा गया। बाद में कर्मचारियों को छोड़ दिया। कर्मचारियों की ओर से पुलिस में शिकायत दी गई है। ग्रामीण अब समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। इसी को लेकर पूरा दिन बातचीत का दौर चलता रहे लेकिन फैसला नहीं हो सका है।
ये भी पढ़ें: Haryana: पढ़ाई के लिए घरवाले बनाते थे दबाव, छात्र ने फंदा लगाकर दी जान