{"_id":"695eb268cc42082eb605e68a","slug":"warning-if-encroachment-is-found-outside-the-yellow-line-in-the-market-area-action-will-be-taken-bahadurgarh-news-c-195-1-jjr1001-130326-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"चेतावनी : बाजार क्षेत्र में पीली पट्टी के बाहर अतिक्रमण मिला तो कार्रवाई तय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चेतावनी : बाजार क्षेत्र में पीली पट्टी के बाहर अतिक्रमण मिला तो कार्रवाई तय
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Thu, 08 Jan 2026 12:52 AM IST
विज्ञापन
07jjrp01- बेरी नगर पालिका की तरफ से शहर में लगाए गए बोर्ड। संवाद
विज्ञापन
बेरी। शिव चौक, गौशाला मार्ग व काठमंडी में अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका बेरी ने सख्त चेतावनी देते हुए होर्डिंग लगा दिए हैं। इनमें बकायदा लिखा है कि अतिक्रमण को लेकर पालिका की तरफ से दुकानों के बाहर पीली पट्टी लगाई हुई है और इसके बावजूद भी कोई रेहड़ी व दुकानदार अतिक्रमण करता पाया गया तो उसका सामान बिना किसी सूचना से जब्त किया जाएगा।
पालिका सचिव पूजा का कहना है कि बेरी के शिव चौक, गौशाला मार्ग व काठमंडी में दुकानदारों ने अतिक्रमण किया हुआ हैं, जिसको लेकर पालिका की तरफ से पीली पट्टी भी लगाई गई है और जगह-जगह होर्डिंग लगाए गए हैं। पालिका की तरफ से कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है कि काेई भी दुकानदार पीली पट्टी के बाहर अगर सामान रखता है तो उसका चालान किया जाए। कोई दुकानदार बार-बार अतिक्रमण करता है तो उसका बिना की सूचना के पालिका की तरफ से सामान जब्त कर लिया जाएगा।
मुख्य बाजार में अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पालिका की तरफ से पीली पट्टी लगवाई गई है। मुनादी करवाने के साथ-साथ मुख्य बाजार में होर्डिंग भी लगा दिए हैं कि अगर कोई दुकानदार पीली पट्टी के बाहर सामान लगाता है तो उसका सामान जब्त होगा व चालान भी किया जाएगा।
- पूजा साहू, सचिव नगर पालिका बेरी
Trending Videos
पालिका सचिव पूजा का कहना है कि बेरी के शिव चौक, गौशाला मार्ग व काठमंडी में दुकानदारों ने अतिक्रमण किया हुआ हैं, जिसको लेकर पालिका की तरफ से पीली पट्टी भी लगाई गई है और जगह-जगह होर्डिंग लगाए गए हैं। पालिका की तरफ से कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है कि काेई भी दुकानदार पीली पट्टी के बाहर अगर सामान रखता है तो उसका चालान किया जाए। कोई दुकानदार बार-बार अतिक्रमण करता है तो उसका बिना की सूचना के पालिका की तरफ से सामान जब्त कर लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य बाजार में अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पालिका की तरफ से पीली पट्टी लगवाई गई है। मुनादी करवाने के साथ-साथ मुख्य बाजार में होर्डिंग भी लगा दिए हैं कि अगर कोई दुकानदार पीली पट्टी के बाहर सामान लगाता है तो उसका सामान जब्त होगा व चालान भी किया जाएगा।
- पूजा साहू, सचिव नगर पालिका बेरी

दो बहनों की मौत के बाद परिजनों से जानकारी करते राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल फोटो वीडियो