{"_id":"68999a002e1203eed90e0377","slug":"woman-committed-suicide-in-jhajjar-2025-08-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: तीन बच्चों की मां ने किया सुसाइड, पंखे से बांधी साड़ी, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: तीन बच्चों की मां ने किया सुसाइड, पंखे से बांधी साड़ी, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
संवाद न्यूज एजेंसी झज्जर
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Mon, 11 Aug 2025 12:51 PM IST
सार
मानसिक रूप से परेशान महिला ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। महिला नेपाल की रहने वाली बताई जा रही है।
विज्ञापन
मृतक महिला
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
गांव पाटोदा में मजदूरी करने आई महिला ने पंखे से साड़ी बांधकर कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। महिला नेपाल की रहने वाली है और दो माह पहले ही पति-पत्नी मजदूरी करने पहुंचे थे। पुलिस ने आज तीन दिन बाद महिला के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है।
महिला नेपाल के रोतहट जिले की रहने वाली 27 वर्षीय ओमदेवी पत्नी विशम्बर साहनी हैं। महिला ने 8 अगस्त की रात को अपने कमरे में साड़ी से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।माछरौली थाने से मामले में पुलिस जांच अधिकारी भरपुर ने बताया कि एक महिला के सुसाइड करने की सूचना मिली थी। उसके बाद तीन दिन तक उसके परिवार का इंतजार किया लेकिन मायके से कोई भी सदस्य नहीं पहुंच पाया। आज मृतका के पति बिशम्बर साहनी के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
महिला मानसिक रूप से परेशान रहती थी, जिसके चलते उसने आत्महत्या की है। महिला के तीन बच्चे हैं, जिनमें से दो बेटी और एक बेटा है। मृतका महिला और उसका पति झज्जर में काम करने के लिए अपने बच्चों को नेपाल छोड़कर आए थे। महिला अपने पति के साथ गांव पाटोदा में एक पोल्ट्री फॉर्म पर काम करती थी।
Trending Videos
महिला नेपाल के रोतहट जिले की रहने वाली 27 वर्षीय ओमदेवी पत्नी विशम्बर साहनी हैं। महिला ने 8 अगस्त की रात को अपने कमरे में साड़ी से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।माछरौली थाने से मामले में पुलिस जांच अधिकारी भरपुर ने बताया कि एक महिला के सुसाइड करने की सूचना मिली थी। उसके बाद तीन दिन तक उसके परिवार का इंतजार किया लेकिन मायके से कोई भी सदस्य नहीं पहुंच पाया। आज मृतका के पति बिशम्बर साहनी के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला मानसिक रूप से परेशान रहती थी, जिसके चलते उसने आत्महत्या की है। महिला के तीन बच्चे हैं, जिनमें से दो बेटी और एक बेटा है। मृतका महिला और उसका पति झज्जर में काम करने के लिए अपने बच्चों को नेपाल छोड़कर आए थे। महिला अपने पति के साथ गांव पाटोदा में एक पोल्ट्री फॉर्म पर काम करती थी।