{"_id":"6963eff411954d0b830f2c04","slug":"135-children-were-given-medicine-during-the-health-awareness-program-jind-news-c-199-1-jnd1010-146813-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: स्वास्थ्य जागरूता कार्यक्रम में 135 बच्चों को औषधि पिलाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: स्वास्थ्य जागरूता कार्यक्रम में 135 बच्चों को औषधि पिलाई
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:16 AM IST
विज्ञापन
11जेएनडी17: स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों को औषधि पिलाते हुए। स्रोत स्वास्थ्यकर्मी
विज्ञापन
जींद। शहर के लितानी रोड स्थित हनुमान मंदिर में स्वास्थ्य जागरूकता एवं सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ. जितेंद्र गिल सदस्य भारतीय चिकित्सा परिषद के नेतृत्व में छोटे बच्चों को स्वर्ण प्राशन संस्कार सहित 135 बच्चों को जरूरी औषधि पिलाई गई।
डॉ. गिल ने बच्चों को दी जाने वाली दवाओं के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अभिभावकों को ठंड के मौसम में बच्चों के उचित खान-पान, पोषण युक्त आहार तथा दैनिक देखभाल के तरीकों पर भी मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि संतुलित आहार और समय पर दवा बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।
स्थानीय लोगों ने समाजसेवी सुमन के इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम गरीब, जरूरतमंद परिवारों के बच्चों के लिए लाभकारी सिद्ध होते हैं। औषधि वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमन उचाना, सोमनाथ शर्मा, पवन गर्ग जींद, अभिषेक पूनिया सहित अन्य सहयोगियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Trending Videos
डॉ. गिल ने बच्चों को दी जाने वाली दवाओं के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अभिभावकों को ठंड के मौसम में बच्चों के उचित खान-पान, पोषण युक्त आहार तथा दैनिक देखभाल के तरीकों पर भी मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि संतुलित आहार और समय पर दवा बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने समाजसेवी सुमन के इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम गरीब, जरूरतमंद परिवारों के बच्चों के लिए लाभकारी सिद्ध होते हैं। औषधि वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमन उचाना, सोमनाथ शर्मा, पवन गर्ग जींद, अभिषेक पूनिया सहित अन्य सहयोगियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।