{"_id":"6963fa059cc46bb9a80e011c","slug":"dr-randhir-matana-honored-for-his-social-work-jind-news-c-199-1-sroh1009-146835-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: सामाजिक कार्यों के लिए डॉ. रणधीर मताना सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: सामाजिक कार्यों के लिए डॉ. रणधीर मताना सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:59 AM IST
विज्ञापन
11जेएनडी36: डॉ. रणधीर मताना को सम्मानित करते हुए हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मि
विज्ञापन
जींद। पेयजल संरक्षण, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक जागरूकता, महिला सशक्तीकरण, पौधरोपण, मानव सेवा व गरीब-कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए निस्वार्थ, समर्पित एवं प्रेरणादायक उल्लेखनीय कार्य के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार डॉ. रणधीर मताना को डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने सम्मानित किया।
महात्मा गांधी शिक्षा एवं समाज विकास संगठन द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह से पूर्व भी कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओ द्वारा रणधीर मताना को राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित कर चुकी हैं l सामाजिक कार्यों में अहम योगदान के कारण डॉ रणधीर मताना का नाम आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है।
बचपन से ही समाजसेवा का जनून रखने के कारण गांव मताना के सरकारी स्कूल से प्राइमरी व मिडिल की पढ़ाई करने के साथ साथ पौधरोपण, पोलियो उन्मूलन व साक्षरता जैसे अभियान में हिस्सा लेते रहे। पेयजल बचाने की प्रेरणा गांव के ही खेल ग्राउंड में पानी की अनुपलब्धता व नलों से खुले बहते पानी के कारण मिली, जिसके कारण सभी को पानी उपलब्ध नहीं हो पाता था।
बचपन से ही पानी बचाने व पौधरोपण के प्रति झुकाव होने के कारण वो जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 2013 में जिला सलाहकार के पद पर पलवल में नियुक्त होने के बाद विभाग व सरकार के अभियान जल संरक्षण ओर स्वच्छता को आगे बढ़ाते रहे l इन अभियानों में रूचि लेने व लोगों तक इस संदेश को पहुंचा कर उनमें जागरूकता करने के सराहनीय कार्य के लिए गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया l इस दौरान कई अन्य संस्थाओं द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया गया।
वर्ष 2016 में जींद तबादला होने के बाद विभाग के ग्रामीण व शहरी जल संरक्षण अभियान को सफलता से चलाया, जिसमें हजारों लोगों ने अपने पेयजल कनेक्शन पर टेप लगाकर पानी बचाने का संकल्प लिया वहीं करोड़ों रूपये का राजस्व पेयजल बिल की अदायगी के रूप में विभाग के पास एकत्रित करवाया l
फोटो कैप्शन
11जेएनडी36: डॉ. रणधीर मताना को सम्मानित करते हुए हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा। स्रोत स्वयं
Trending Videos
महात्मा गांधी शिक्षा एवं समाज विकास संगठन द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह से पूर्व भी कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओ द्वारा रणधीर मताना को राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित कर चुकी हैं l सामाजिक कार्यों में अहम योगदान के कारण डॉ रणधीर मताना का नाम आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बचपन से ही समाजसेवा का जनून रखने के कारण गांव मताना के सरकारी स्कूल से प्राइमरी व मिडिल की पढ़ाई करने के साथ साथ पौधरोपण, पोलियो उन्मूलन व साक्षरता जैसे अभियान में हिस्सा लेते रहे। पेयजल बचाने की प्रेरणा गांव के ही खेल ग्राउंड में पानी की अनुपलब्धता व नलों से खुले बहते पानी के कारण मिली, जिसके कारण सभी को पानी उपलब्ध नहीं हो पाता था।
बचपन से ही पानी बचाने व पौधरोपण के प्रति झुकाव होने के कारण वो जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 2013 में जिला सलाहकार के पद पर पलवल में नियुक्त होने के बाद विभाग व सरकार के अभियान जल संरक्षण ओर स्वच्छता को आगे बढ़ाते रहे l इन अभियानों में रूचि लेने व लोगों तक इस संदेश को पहुंचा कर उनमें जागरूकता करने के सराहनीय कार्य के लिए गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया l इस दौरान कई अन्य संस्थाओं द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया गया।
वर्ष 2016 में जींद तबादला होने के बाद विभाग के ग्रामीण व शहरी जल संरक्षण अभियान को सफलता से चलाया, जिसमें हजारों लोगों ने अपने पेयजल कनेक्शन पर टेप लगाकर पानी बचाने का संकल्प लिया वहीं करोड़ों रूपये का राजस्व पेयजल बिल की अदायगी के रूप में विभाग के पास एकत्रित करवाया l
फोटो कैप्शन
11जेएनडी36: डॉ. रणधीर मताना को सम्मानित करते हुए हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा। स्रोत स्वयं