{"_id":"6963fd6fa2495434480ad3d8","slug":"the-young-womans-death-has-sparked-outrage-and-her-family-suspects-foul-play-jind-news-c-199-1-sroh1009-146836-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: युवती की मौत से आक्रोश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: युवती की मौत से आक्रोश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:13 AM IST
विज्ञापन
11जेएनडी37: धरने पर बैठे परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए मंत्री कृष्ण कुमार बेदी। स
विज्ञापन
नरवाना। बडनपुर गांव की नहर में शनिवार दोपहर बाद उचाना के कालता गांव निवासी 22 वर्षीय सलोनी का शव मिलने के मामले ने रविवार को नागरिक अस्पताल नरवाना में परिजन धरने पर बैठ गए। परिजनों और ग्रामीणों में हत्या या आत्महत्या को लेकर गंभीर संदेह पैदा हो गया।
पुलिस की जांच से असंतुष्ट होकर परिजनों ने नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए करीब साढ़े पांच घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही डीएसपी नरवाना और सदर थाना एसएचओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों और ग्रामीणों के दबाव के चलते पुलिस ने युवती की मां सुदेश की शिकायत पर अपहरण व हत्या की एफआईआर दर्ज की गई।
पुलिस को दी शिकायत में युवती की मां सुदेश ने बताया कि 22 वर्षीय बेटी सलोनी 8 जनवरी को उसकी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बीकाम की डिग्री लेने के लिए गई थी। इसके बाद वह 10 जनवरी को कुरुक्षेत्र जिले के गांव भैंसी माजरा में अपनी बुआ के यहां से पिंडारसी स्टेशन पर पहुंच गई। इस स्टेशन से यह 10 बजकर कुछ मिनट पर निकल चुकी थी।
करीब साढ़े 11 बजे सलोनी की बात बहन दीक्षा से हुई थी। उसके बाद दोबारा सलोनी को फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला था। इससे से अंदेश लगाया कि उसके साथ कहीं कुछ गलत नहीं हो जाए। परिजन उसकी तलाश में जींद के बरसोला स्टेशन पर पहुंच गए थे तब भी कुछ जानकारी नहीं मिली। जींद जीआरपी से मिले तो उन्होंने अंतिम लोकेशन नरवाना चमेला कालोनी की बताई।
परिजन जींद से नरवाना के लिए चले तो सूचना मिली कि बडनपुर हैड पर एक युवती का शव मिला है। जब वहां पहुंचे और उसकी पहचान की तो वह सलोनी का ही शव था। परिजनों का दावा है कि सलोनी का अपहरण कर हत्या की गई है। वह मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं। वहीं धरना स्थल पर स्थिति को संभालने के लिए कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी और उचाना विधायक देवेंद्र अत्री भी पहुंचे।
उन्होंने परिजनों से बातचीत कर निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। नेताओं के आश्वासन के बाद रविवार शाम धरना समाप्त हुआ। इसके बाद घटना के करीब 38 घंटे बाद युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया गया
बाक्स
21 सदस्यीय कमेटी ने रखी छह मांगें
नागरिक अस्पताल परिसर में धरना शुरू होने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया। कमेटी ने एकजुट होकर प्रदेश सरकार के समक्ष छह प्रमुख मांगें रखीं। इनमें सलोनी के मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग शामिल थी, जिसे बाद में पुलिस ने पूरा कर दिया। कमेटी ने मांग रखी कि पोस्टमार्टम डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा कराया जाए और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी हो। मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की गई। परिवार को आर्थिक मुआवजा देने और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भी उठाई गई। कमेटी ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी तथा दोषी पाए जाने पर फांसी की सजा देने की मांग भी सरकार के सामने रखी।
वर्जन कालता गांव की युवती का शव बडनपुर गांव की नहर में मिलना दुखद घटना है। मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस फोर्स लगी है। कमेटी की ओर से जो भी मांगें रखी गई हैं उसकों संज्ञान लिया गया है।-कृष्ण बेदी, कैबिनेट मंत्री, हरियाणा सरकार
Trending Videos
पुलिस की जांच से असंतुष्ट होकर परिजनों ने नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए करीब साढ़े पांच घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही डीएसपी नरवाना और सदर थाना एसएचओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों और ग्रामीणों के दबाव के चलते पुलिस ने युवती की मां सुदेश की शिकायत पर अपहरण व हत्या की एफआईआर दर्ज की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस को दी शिकायत में युवती की मां सुदेश ने बताया कि 22 वर्षीय बेटी सलोनी 8 जनवरी को उसकी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बीकाम की डिग्री लेने के लिए गई थी। इसके बाद वह 10 जनवरी को कुरुक्षेत्र जिले के गांव भैंसी माजरा में अपनी बुआ के यहां से पिंडारसी स्टेशन पर पहुंच गई। इस स्टेशन से यह 10 बजकर कुछ मिनट पर निकल चुकी थी।
करीब साढ़े 11 बजे सलोनी की बात बहन दीक्षा से हुई थी। उसके बाद दोबारा सलोनी को फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला था। इससे से अंदेश लगाया कि उसके साथ कहीं कुछ गलत नहीं हो जाए। परिजन उसकी तलाश में जींद के बरसोला स्टेशन पर पहुंच गए थे तब भी कुछ जानकारी नहीं मिली। जींद जीआरपी से मिले तो उन्होंने अंतिम लोकेशन नरवाना चमेला कालोनी की बताई।
परिजन जींद से नरवाना के लिए चले तो सूचना मिली कि बडनपुर हैड पर एक युवती का शव मिला है। जब वहां पहुंचे और उसकी पहचान की तो वह सलोनी का ही शव था। परिजनों का दावा है कि सलोनी का अपहरण कर हत्या की गई है। वह मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं। वहीं धरना स्थल पर स्थिति को संभालने के लिए कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी और उचाना विधायक देवेंद्र अत्री भी पहुंचे।
उन्होंने परिजनों से बातचीत कर निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। नेताओं के आश्वासन के बाद रविवार शाम धरना समाप्त हुआ। इसके बाद घटना के करीब 38 घंटे बाद युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया गया
बाक्स
21 सदस्यीय कमेटी ने रखी छह मांगें
नागरिक अस्पताल परिसर में धरना शुरू होने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया। कमेटी ने एकजुट होकर प्रदेश सरकार के समक्ष छह प्रमुख मांगें रखीं। इनमें सलोनी के मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग शामिल थी, जिसे बाद में पुलिस ने पूरा कर दिया। कमेटी ने मांग रखी कि पोस्टमार्टम डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा कराया जाए और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी हो। मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की गई। परिवार को आर्थिक मुआवजा देने और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भी उठाई गई। कमेटी ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी तथा दोषी पाए जाने पर फांसी की सजा देने की मांग भी सरकार के सामने रखी।
वर्जन कालता गांव की युवती का शव बडनपुर गांव की नहर में मिलना दुखद घटना है। मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस फोर्स लगी है। कमेटी की ओर से जो भी मांगें रखी गई हैं उसकों संज्ञान लिया गया है।-कृष्ण बेदी, कैबिनेट मंत्री, हरियाणा सरकार

11जेएनडी37: धरने पर बैठे परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए मंत्री कृष्ण कुमार बेदी। स

11जेएनडी37: धरने पर बैठे परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए मंत्री कृष्ण कुमार बेदी। स