सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jind News ›   Minister Krishna Kumar Bedi listened to public grievances.

Jind News: मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने सुनीं जनसमस्याएं

संवाद न्यूज एजेंसी, जींद Updated Mon, 12 Jan 2026 01:09 AM IST
विज्ञापन
Minister Krishna Kumar Bedi listened to public grievances.
11जेएनडी24: जनसमस्या सुनते हुए मंत्री कृष्ण कुमार बेदी। स्रोत प्रशासन।
विज्ञापन
नरवाना। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने रविवार बाद दोपहर हरियल चौक स्थित पीडब्ल्यूडी विश्रामगृह में जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे।
Trending Videos


कैबिनेट मंत्री ने समस्या को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनसुनवाई में वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, भूमि विवाद, नाली निकासी, सीवरेज व्यवस्था, सड़क मरम्मत, बिजली आपूर्ति और जल निकासी से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं।
विज्ञापन
विज्ञापन

मंत्री बेदी ने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि जनसेवा ही सच्ची सेवा है और जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। किसी भी स्तर पर लापरवाही या टालमटोल की प्रवृत्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
विशेष रूप से कमजोर, वंचित और पिछड़े वर्गों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से वंचित न रखा जाए और प्रक्रियाओं को सरल बनाया जाए। मंत्री बेदी ने आमजन से भी आह्वान किया कि वे सरकारी योजनाओं की जानकारी रखें।
समय पर आवेदन करें, ताकि उन्हें योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार पारदर्शी, जवाबदेह और संवेदनशील प्रशासन देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा, जनता की सेवा ही मेरा धर्म है। मेरा दरवाजा हर नागरिक के लिए हमेशा खुला है। आप सबकी समस्याएं मेरी अपनी समस्याएं हैं और उनका समाधान मेरा दायित्व है। इस अवसर पर नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि विशाल मिर्धा, हंसराज समैण, सुरेश पांचाल, सुरेश दनौदा, बीरु सरपंच, मंत्री के निजी सहायक जसबीर सिंह नैन, एडवोकेट सुशील नायक, अमनदीप गुप्ता, सोमनाथ बेदी, डॉ. प्रदीप नैन और रणधीर कश्यप मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed