{"_id":"697bc51522011d6728011bbd","slug":"a-drainage-channel-has-been-constructed-without-proper-leveling-leading-to-stagnant-dirty-water-a-solution-is-being-demanded-jind-news-c-199-1-sroh1009-147675-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: बिना लेवल बना गंदे पानी का नाला, समाधान की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: बिना लेवल बना गंदे पानी का नाला, समाधान की मांग
विज्ञापन
29जेएनडी02: नाले का लेवल गलत होने के कारण निकासी नहीं होने से नाले में ठहरा गंदा पानी। संवाद
विज्ञापन
कंडेला। कंडेला गांव में श्रीराग खेड़ा रोड पर वाल्मीकि बस्ती के पास एक वर्ष पहले गंदे पानी की निकासी के लिए बनाया गया नाला ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। गलत लेवल और उचित निकासी व्यवस्था के बनाए गए नाले में हर समय गंदा पानी जमा रहता है।
मकान मालिक कर्ण सिंह ने बताया कि यह नाला लगभग ढाई फीट गहरा है लेकिन इसका निर्माण बिना तकनीकी समझ के कर दिया गया। नाला तो बना दिया गया लेकिन पानी की सप्लाई और निकासी सही तरीके से नहीं की गई। कई बार छोटे बच्चे इस खुले नाले में गिर चुके हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार ग्राम पंचायत से शिकायत की गई लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला। गर्मियों के मौसम में नाले में जमा गंदे पानी से मच्छरों की भरमार हो जाती है। इस कारण डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा रहता है। नाले में पानी रुके रहने से आसपास के मकानों में नमी आ गई है जिससे दीवारों में दरारें पड़ने लगी हैं।
ग्रामीण राजबीर ने बताया कि नाले के निर्माण के समय ही उन्होंने ग्राम पंचायत और सरपंच प्रतिनिधि अनूप को बताया था कि अगर सही लेवल और ढलान के साथ नाला नहीं बनाया गया तो भविष्य में परेशानी होगी। उस समय आश्वासन दिया गया था कि नाले को ठीक ढंग से बनाया जाएगा लेकिन कुछ ही समय बाद पानी रुकना शुरू हो गया और आज तक हालात जस के तस बने हुए हैं।
वर्जन
गंदे पानी की निकासी को लेकर बनाए गए नाले का लेवल अगर ठीक नहीं है तो इसकी दोबारा से मरम्मत करवाई जाएगी। ठेकेदार को इस काम को ठीक करने के निर्देश दिए जाएंगे ताकि ग्रामीणों को कोई परेशानी न रहे। -नीलम रानी, सरपंच कंडेला।
Trending Videos
मकान मालिक कर्ण सिंह ने बताया कि यह नाला लगभग ढाई फीट गहरा है लेकिन इसका निर्माण बिना तकनीकी समझ के कर दिया गया। नाला तो बना दिया गया लेकिन पानी की सप्लाई और निकासी सही तरीके से नहीं की गई। कई बार छोटे बच्चे इस खुले नाले में गिर चुके हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार ग्राम पंचायत से शिकायत की गई लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला। गर्मियों के मौसम में नाले में जमा गंदे पानी से मच्छरों की भरमार हो जाती है। इस कारण डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा रहता है। नाले में पानी रुके रहने से आसपास के मकानों में नमी आ गई है जिससे दीवारों में दरारें पड़ने लगी हैं।
ग्रामीण राजबीर ने बताया कि नाले के निर्माण के समय ही उन्होंने ग्राम पंचायत और सरपंच प्रतिनिधि अनूप को बताया था कि अगर सही लेवल और ढलान के साथ नाला नहीं बनाया गया तो भविष्य में परेशानी होगी। उस समय आश्वासन दिया गया था कि नाले को ठीक ढंग से बनाया जाएगा लेकिन कुछ ही समय बाद पानी रुकना शुरू हो गया और आज तक हालात जस के तस बने हुए हैं।
वर्जन
गंदे पानी की निकासी को लेकर बनाए गए नाले का लेवल अगर ठीक नहीं है तो इसकी दोबारा से मरम्मत करवाई जाएगी। ठेकेदार को इस काम को ठीक करने के निर्देश दिए जाएंगे ताकि ग्रामीणों को कोई परेशानी न रहे। -नीलम रानी, सरपंच कंडेला।