{"_id":"6962a4859adbf60a5c034a58","slug":"a-drug-trafficker-was-arrested-with-410-grams-of-hashish-jind-news-c-199-1-sroh1006-146763-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: 410 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: 410 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जींद। सीआईए सफीदों ने बाईपास से दादी सती रोड पर तस्कर को काबू कर 410 ग्राम चरस बरामद करने का दावा किया है। आरोपी की पहचान खेड़ा खेमावती निवासी राममेहर के तौर पर हुई है।
सीआईए प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि टीम शुक्रवार शाम सूचना मिली कि खेड़ा खेमावती निवासी राममेहर मादक पदार्थ बेचता है। वह दादी सती रोड बाईपास सफीदों से अपने गांव खेड़ा खेमावती जा रहा है। पुलिस को बताए हुलिया अनुसार युवक आता दिखाई दिया। टीम ने राजपत्रित अधिकारी नायब तहसीलदार संजय कुमार हाजिरी में आरोपी की तलाशी ली। 410 ग्राम चरस मिला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संवाद
Trending Videos
सीआईए प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि टीम शुक्रवार शाम सूचना मिली कि खेड़ा खेमावती निवासी राममेहर मादक पदार्थ बेचता है। वह दादी सती रोड बाईपास सफीदों से अपने गांव खेड़ा खेमावती जा रहा है। पुलिस को बताए हुलिया अनुसार युवक आता दिखाई दिया। टीम ने राजपत्रित अधिकारी नायब तहसीलदार संजय कुमार हाजिरी में आरोपी की तलाशी ली। 410 ग्राम चरस मिला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन