{"_id":"6951821879cf70f25502a1e9","slug":"bhaini-chandrapal-allegedly-pulled-out-a-revolver-when-he-was-stopped-from-converting-jind-news-c-17-roh1019-785215-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: भैणी चंद्रपाल में कथित धर्मांतरण करने से रोका तो तानी रिवाॅल्वर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: भैणी चंद्रपाल में कथित धर्मांतरण करने से रोका तो तानी रिवाॅल्वर
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक। महम चौबीसी के गांव भैणी चंद्रपाल में कथित धर्मांतरण करने से रोका तो एक युवक पर दूसरे पक्ष ने रिवाॅल्वर तान दी। जब गोली नहीं चली तो राॅड से हमला कर दिया। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ झगड़े व धमकी देने का मामला दर्ज किया है। किसी तरह के जबरन धर्मांतरण की बात से साफ इन्कार किया है।
पुलिस को दी शिकायत में भैणी चंद्रपाल निवासी मोहित ने बताया कि गांव में अवैध तरीके से धर्मांतरण कराने के लिए गिरोह सक्रिय है। इसका खुलासा गांव में चर्च बनाने के लिए जमीन ढूंढने की वजह से हुआ। कुछ लोग गांव में आकर बीमारी ठीक करने का झांसा व पैसे का लालच देते हैं। इस कारण वे वीरवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को गरीब बस्तियों के आस-पास जाते रहते थे।
11 दिसंबर को उनको सूचना मिल गई थी कि दो-तीन बाहर के लोग आएंगे। वह बस्ती में पहुंचा तो कश्मीर किसी से फोन पर बात कर रहा था। विरोध किया तो गाली देने लगा। उसने फोन करके विष्णु उर्फ बल्लेरी को बुला लिया। उसके आते ही कश्मीर ने पकड़ लिया व विष्णु उर्फ बल्लेरी ने रिवाॅल्वार निकालकर माथे पर तान दी।
तीन-चार बार गोली चलाने का प्रयास किया लेकिन गोली नहीं चली। इसके बाद आरोपियों ने राॅड से 15-20 वार किए। तभी सुरेश वहां पर आ गया। इसके बाद आरोपी भाग गए।
वर्जन
भैणी चंद्रपाल गांव में धर्मांतरण के कोई तथ्य नहीं मिले। केवल दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। -एसआई सुभाष, जांच अधिकारी, थाना महम
Trending Videos
पुलिस को दी शिकायत में भैणी चंद्रपाल निवासी मोहित ने बताया कि गांव में अवैध तरीके से धर्मांतरण कराने के लिए गिरोह सक्रिय है। इसका खुलासा गांव में चर्च बनाने के लिए जमीन ढूंढने की वजह से हुआ। कुछ लोग गांव में आकर बीमारी ठीक करने का झांसा व पैसे का लालच देते हैं। इस कारण वे वीरवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को गरीब बस्तियों के आस-पास जाते रहते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
11 दिसंबर को उनको सूचना मिल गई थी कि दो-तीन बाहर के लोग आएंगे। वह बस्ती में पहुंचा तो कश्मीर किसी से फोन पर बात कर रहा था। विरोध किया तो गाली देने लगा। उसने फोन करके विष्णु उर्फ बल्लेरी को बुला लिया। उसके आते ही कश्मीर ने पकड़ लिया व विष्णु उर्फ बल्लेरी ने रिवाॅल्वार निकालकर माथे पर तान दी।
तीन-चार बार गोली चलाने का प्रयास किया लेकिन गोली नहीं चली। इसके बाद आरोपियों ने राॅड से 15-20 वार किए। तभी सुरेश वहां पर आ गया। इसके बाद आरोपी भाग गए।
वर्जन
भैणी चंद्रपाल गांव में धर्मांतरण के कोई तथ्य नहीं मिले। केवल दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। -एसआई सुभाष, जांच अधिकारी, थाना महम