{"_id":"695181b0bc4c3321850847cd","slug":"khatushyam-baba-darshan-will-be-easy-on-new-year-jind-news-c-17-roh1019-784940-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: नए साल पर खाटूश्याम बाबा दर्शन होंगे आसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: नए साल पर खाटूश्याम बाबा दर्शन होंगे आसान
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक। शीतकालीन अवकाश के दौरान और नए साल पर खाटू श्याम बाबा के दर्शन आसान होंगे। रेलवे की ओर से यात्रियों की भीड़ को देखते कुरुक्षेत्र फुलेरा कुरुक्षेत्र स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। 29 दिसंबर को देर रात 2:28 बजे ट्रेन खाटूश्याम के लिए रवाना होगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 09711 कुरुक्षेत्र-फुलेरा 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक कुरुक्षेत्र से रात 11:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:50 बजे रींगस पहुंचेगी। ट्रेन रोहतक स्टेशन से देर रात 2:28 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09712 फुलेरा-कुरुक्षेत्र 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक फुलेरा (राजस्थान) से सुबह 9:50 बजे रवाना होकर रात 8 बजे कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। रोहतक में ट्रेन शाम 3:36 बजे पहुंचेगी।
बताया कि यह ट्रेन कैथल, नरवाना, जींद, रोहतक, अस्थल बोहर, झज्जर, रेवाडी, कुंड, अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस व रेनवाल स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें 12 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित 14 डिब्बे होंगे। -
Trending Videos
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 09711 कुरुक्षेत्र-फुलेरा 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक कुरुक्षेत्र से रात 11:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:50 बजे रींगस पहुंचेगी। ट्रेन रोहतक स्टेशन से देर रात 2:28 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09712 फुलेरा-कुरुक्षेत्र 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक फुलेरा (राजस्थान) से सुबह 9:50 बजे रवाना होकर रात 8 बजे कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। रोहतक में ट्रेन शाम 3:36 बजे पहुंचेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि यह ट्रेन कैथल, नरवाना, जींद, रोहतक, अस्थल बोहर, झज्जर, रेवाडी, कुंड, अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस व रेनवाल स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें 12 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित 14 डिब्बे होंगे। -