{"_id":"6946f37029d46f03ca062709","slug":"breakers-and-trenches-in-devilal-chowk-underpass-leveled-jind-news-c-199-1-sroh1006-145737-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: देवीलाल चौक अंडरपास में बने ब्रेकर और खाई को किया समतल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: देवीलाल चौक अंडरपास में बने ब्रेकर और खाई को किया समतल
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:35 AM IST
विज्ञापन
20जेएनडी21-अंडरपास पर बने ब्रेकर और खाई को ठीक करवाते कर्मी। स्रोत शहरवासी
विज्ञापन
जींद। देवीलाल चौक अंडरपास में बने ब्रेकर और खाई को प्रशासन ने हटा दिया है। शनिवार को वहां निर्माण सामग्री डालकर उसे समतल कर दिया गया। अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोयल ने इस समस्या को लेकर डीसी दरबार में आवाज उठाई थी। इसके एक दिन बाद ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया।
देवीलाल चौक अंडरपास में ब्रेकर के पास बनी खतरनाक खाई को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। राजकुमार गोयल ने डीसी को दिए शिकायत पत्र में कहा था कि अंडरपास पर बना ऊंचा ब्रेकर और उसके आगे बनी गहरी खाई वाहन चालकों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रही थी।
ब्रेकर के बाद अचानक खाई आने से वाहनों का संतुलन बिगड़ जाता है, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। विशेषकर ऑटो चालक और दोपहिया वाहन सवार इस समस्या से सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। डीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे।
इसके परिणामस्वरूप 24 घंटे के अंदर ही प्रशासन द्वारा खाई को भरने और ब्रेकर को सुरक्षित बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया जिससे आमजन में राहत की सांस ली है।
Trending Videos
देवीलाल चौक अंडरपास में ब्रेकर के पास बनी खतरनाक खाई को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। राजकुमार गोयल ने डीसी को दिए शिकायत पत्र में कहा था कि अंडरपास पर बना ऊंचा ब्रेकर और उसके आगे बनी गहरी खाई वाहन चालकों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्रेकर के बाद अचानक खाई आने से वाहनों का संतुलन बिगड़ जाता है, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। विशेषकर ऑटो चालक और दोपहिया वाहन सवार इस समस्या से सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। डीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे।
इसके परिणामस्वरूप 24 घंटे के अंदर ही प्रशासन द्वारा खाई को भरने और ब्रेकर को सुरक्षित बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया जिससे आमजन में राहत की सांस ली है।