सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jind News ›   Community center to be constructed in Bhonsla at Rs 54.62 lakh

Jind News: भोंसला में 54.62 लाख रुपये में बनेगा सामुदायिक केंद्र

संवाद न्यूज एजेंसी, जींद Updated Sun, 21 Dec 2025 01:04 AM IST
विज्ञापन
Community center to be constructed in Bhonsla at Rs 54.62 lakh
20जेएनडी04: पंचायती राज विभाग कार्यालय जहां से गांव में सामुदायिक केंद्र की योजना का टेंडर लगाय
विज्ञापन
जींद। भोंसला गांव में ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए सामुदायिक केंद्र के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस सामुदायिक केंद्र का निर्माण 0.60 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। इस पर लगभग 54.62 लाख रुपये की लागत आएगी। इस केंद्र के निर्माण से गांव में सामाजिक, सांस्कृतिक और सार्वजनिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
Trending Videos

इससे ग्रामीणों को विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक बेहतर स्थान उपलब्ध होगा। प्रस्तावित सामुदायिक केंद्र आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इसमें बड़ा हॉल, बैठक कक्ष, शौचालय, पेयजल व्यवस्था और बिजली की समुचित व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही केंद्र को दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

केंद्र के निर्माण से गांव में होने वाले विवाह समारोह, सामाजिक बैठकें, पंचायत कार्यक्रम, सांस्कृतिक आयोजन और सरकारी योजनाओं से जुड़े शिविरों का आयोजन आसानी से किया जा सकेगा। अब तक गांव में बड़े सामुदायिक भवन का अभाव था। ग्रामीणों को निजी स्थानों या दूर-दराज के गांवों में कार्यक्रम आयोजित करने पड़ते थे।
इससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती थी। सामुदायिक केंद्र बनने से ग्रामीणों को अपने ही गांव में सुविधाजनक स्थान मिल जाएगा। इससे गांव की एकता और सामाजिक समरसता को भी मजबूती मिलेगी। यह केंद्र गांव के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए भी उपयोगी सिद्ध होगा। सामुदायिक केंद्र के निर्माण से गांव को नई पहचान मिलेगी और ग्रामीण जीवन को नई दिशा मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed