{"_id":"681d0dae2f01140c570cfa18","slug":"defeated-uttarakhand-by-a-score-of-54-26-jind-news-c-199-1-jnd1002-134337-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: उत्तराखंड को 54-26 के स्कोर से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: उत्तराखंड को 54-26 के स्कोर से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Fri, 09 May 2025 01:31 AM IST
विज्ञापन

08जेएनडी08-इंदौर में आयोजित खेल प्रतियोगिता में भाग लेते हुए खिलाड़ी। स्रोत कोच
- फोटो : samvad

Trending Videos
जींद। पिट्टू फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 5वीं सीनियर और दूसरी सब जूनियर राष्ट्रीय पिट्टू खेल प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर मध्य प्रदेश में 9 मई तक हो रहा है। इसमें हरियाणा राज्य की सभी टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।
पिट्टू एसोसिएशन हरियाणा के जनरल सेक्रेटरी संजय कुमार ने कहा कि हरियाणा सब जूनियर महिला वर्ग टीम ने अपने पूल में उत्तराखंड को 54-26 के स्कोर से हराया और टीडब्ल्यूडी टीम को 42-35 के स्कोर से हराकर फाइनल में झारखंड से मुकाबला खेलेगी।
जींद से इशानी का बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन रहा। एक मैच में सात पिट्टू बनाए। वहीं पुरुष वर्ग में एक ही मैच हुआ, जिसमें हरियाणा टीम ने उत्तर प्रदेश की टीम को 76-45 के स्कोर से हराया। अब तक के मुकाबले में हरियाणा पिट्टू टीम बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हरियाणा टीम के कोच रुबी, मोनिका, अंकिता, रेखा और सुमित हैं। पिट्टू एसोसिएशन हरियाणा की प्रधान सुमन देवी ने बताया कि पिट्टू खेल हमारा धार्मिक खेल है, जो कि महाभारत काल से प्रचलन में है।
विज्ञापन
Trending Videos
पिट्टू एसोसिएशन हरियाणा के जनरल सेक्रेटरी संजय कुमार ने कहा कि हरियाणा सब जूनियर महिला वर्ग टीम ने अपने पूल में उत्तराखंड को 54-26 के स्कोर से हराया और टीडब्ल्यूडी टीम को 42-35 के स्कोर से हराकर फाइनल में झारखंड से मुकाबला खेलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जींद से इशानी का बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन रहा। एक मैच में सात पिट्टू बनाए। वहीं पुरुष वर्ग में एक ही मैच हुआ, जिसमें हरियाणा टीम ने उत्तर प्रदेश की टीम को 76-45 के स्कोर से हराया। अब तक के मुकाबले में हरियाणा पिट्टू टीम बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हरियाणा टीम के कोच रुबी, मोनिका, अंकिता, रेखा और सुमित हैं। पिट्टू एसोसिएशन हरियाणा की प्रधान सुमन देवी ने बताया कि पिट्टू खेल हमारा धार्मिक खेल है, जो कि महाभारत काल से प्रचलन में है।