{"_id":"6946f430c1c44c060e09b697","slug":"dr-manish-gupta-becomes-district-president-of-indian-dental-association-jind-news-c-199-1-sroh1009-145708-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: डॉ. मनीष गुप्ता बने इंडियन डेंटल एसोसिएशन के जिला प्रधान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: डॉ. मनीष गुप्ता बने इंडियन डेंटल एसोसिएशन के जिला प्रधान
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:38 AM IST
विज्ञापन
20जेएनडी03: आयोजित बैठक में मौजूद इंडियन डेंटल एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य। स्रोत : संगठन
विज्ञापन
जींद। इंडियन डेंटल एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से वर्ष 2026-2027 के लिए डाॅ. मनीष गुप्ता को प्रधान व डाॅ. गौरव पूनिया को सचिव और डाॅ. साहिल सेतिया को कोषाध्यक्ष चुना गया। शहर के एक निजी होटल में आयोजित बैठक में मुख्य वक्ता के तौर पर डाॅ. दिनेश गुप्ता ने शिरकत की।
डॉ. गुप्ता ने क्लिनिक में इंफेक्शन नियंत्रण और बायोमेडिकल वेस्ट के अतिरिक्त संगठन को लेकर जानकारी दी। नई टीम ने आश्वासन दिया कि वह पहले की तरह समाज में दांतों व मुंह की बीमारी की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करत रहेंगे।
इस अवसर पर डॉ. रमेश पांचाल, डॉ. दिनेश गुप्ता, डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. राजेश मित्तल, डाॅ. विशाल पोरस, डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. विकास गोयल, डाॅ. मीनू गुप्ता, डाॅ. ज्योति, डाॅ. अश्वनी जागलान, डाॅ. मीनाक्षी, डाॅ. अशोक खर्ब, डाॅ. पूनम ढुल मौजूद रहे।
Trending Videos
डॉ. गुप्ता ने क्लिनिक में इंफेक्शन नियंत्रण और बायोमेडिकल वेस्ट के अतिरिक्त संगठन को लेकर जानकारी दी। नई टीम ने आश्वासन दिया कि वह पहले की तरह समाज में दांतों व मुंह की बीमारी की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करत रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर डॉ. रमेश पांचाल, डॉ. दिनेश गुप्ता, डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. राजेश मित्तल, डाॅ. विशाल पोरस, डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. विकास गोयल, डाॅ. मीनू गुप्ता, डाॅ. ज्योति, डाॅ. अश्वनी जागलान, डाॅ. मीनाक्षी, डाॅ. अशोक खर्ब, डाॅ. पूनम ढुल मौजूद रहे।