{"_id":"6963f08b5d2b666fd0075df5","slug":"dr-prince-and-deo-gitesh-were-named-employees-of-the-month-jind-news-c-199-1-jnd1010-146801-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: डॉ. प्रिंस और डीईओ गितेश बने कर्मचारी ऑफ द मंथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: डॉ. प्रिंस और डीईओ गितेश बने कर्मचारी ऑफ द मंथ
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:18 AM IST
विज्ञापन
11जेएनडी04: नागरिक अस्पताल में डॉ. प्रिंस और डीईओ गितेश को सम्मानित करते हुए डिप्टी एमएस डॉ.राज
विज्ञापन
जींद। नागरिक अस्पताल में रविवार को कर्मचारी ऑफ मंथ के तौर पर क्वालिटी एमओ डाॅ. प्रिंस और डीईओ गितेश को चुना गया है। दोनों स्वास्थ्यकर्मियों को पीएमओ डाॅ. रघुवीर पूनिया व डिप्टी एमएस डाॅ. राजेश भोला ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
क्वालिटी मेडिकल ऑफिसर डाॅ. प्रिंस और डाटा इंट्री ऑपरेटर डीईओ गितेश को बेहतरीन कार्य और समर्पण के लिए यह खिताब दिया गया है। उन्होंने कहा कि इनके प्रयासों से अस्पताल में मरीजों को बेहतर सेवाएं मिल रही हैं और गुणवत्ता बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है।
डॉ. प्रिंस ने क्वालिटी सुनिश्चित करने में भूमिका निभाई है जबकि गितेश ने डाटा मैनेजमेंट और रिकॉर्ड रखरखाव में प्रदर्शन किया है। यह पहल अस्पताल प्रशासन द्वारा कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने और उत्कृष्ट कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए की गई है। उन्होंने बताया कि ऐसे सम्मान नियमित रूप से दिए जाते रहेंगे ताकि सभी स्वास्थ्यकर्मी और अधिक उत्साह से काम करें। इस दौरान पर डाॅ. मनजीत धीमान, नर्सिंग आफिसर और सुनीता दुहन मौजूद रहे।
Trending Videos
क्वालिटी मेडिकल ऑफिसर डाॅ. प्रिंस और डाटा इंट्री ऑपरेटर डीईओ गितेश को बेहतरीन कार्य और समर्पण के लिए यह खिताब दिया गया है। उन्होंने कहा कि इनके प्रयासों से अस्पताल में मरीजों को बेहतर सेवाएं मिल रही हैं और गुणवत्ता बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. प्रिंस ने क्वालिटी सुनिश्चित करने में भूमिका निभाई है जबकि गितेश ने डाटा मैनेजमेंट और रिकॉर्ड रखरखाव में प्रदर्शन किया है। यह पहल अस्पताल प्रशासन द्वारा कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने और उत्कृष्ट कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए की गई है। उन्होंने बताया कि ऐसे सम्मान नियमित रूप से दिए जाते रहेंगे ताकि सभी स्वास्थ्यकर्मी और अधिक उत्साह से काम करें। इस दौरान पर डाॅ. मनजीत धीमान, नर्सिंग आफिसर और सुनीता दुहन मौजूद रहे।