{"_id":"6946f716a8fc7dccc5010455","slug":"free-spectacles-distributed-to-219-students-in-rajkiya-kanya-school-narwana-jind-news-c-199-1-sroh1009-145726-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: राजकीय कन्या स्कूल नरवाना में 219 छात्राओं को किए निशुल्क चश्में वितरित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: राजकीय कन्या स्कूल नरवाना में 219 छात्राओं को किए निशुल्क चश्में वितरित
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:50 AM IST
विज्ञापन
20जेएनडी13: विद्यार्थियों को चश्में वितरित करते हुए। स्रोत: संस्थान।
विज्ञापन
नरवाना। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत शनिवार को 219 छात्राओं को निशुल्क चश्मे वितरित किए गए। यह चश्मे अक्टूबर में लगाए गए आंखों के जांच शिविर के बाद उपलब्ध करवाए गए। इसमें विद्यालय की सभी छात्राओं की आंखों की जांच की गई थी।
विद्यालय प्राचार्य मीनाक्षी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की आरबीएसके टीम द्वारा लगाए गए जांच शिविर में 219 छात्राओं की दृष्टि कमजोर पाई गई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर विभाग की ओर से इन सभी छात्राओं को शनिवार को निशुल्क चश्में वितरित किए गए। इससे वह पढ़ाई के साथ-साथ दैनिक गतिविधियां बेहतर ढंग से कर सकेंगी।
कार्यक्रम सिविल अस्पताल जींद से डिप्टी सिविल सर्जन (स्कूल हेल्थ) डॉ. रमेश पांचाल एवं सीनियर मेडिकल ऑफिसर नरवाना डॉ. देवेंद्र बिंदलिश के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस दौरान आरबीएसके टीम से डॉ. सविता, एएनएम ज्योति और फार्मासिस्ट जगदीप उपस्थित रहे।
डॉ. सविता ने छात्राओं को आंखों की देखभाल के प्रति जागरूक करते हुए मोबाइल फोन का कम उपयोग करने, संतुलित व पौष्टिक आहार लेने तथा नियमित रूप से आंखों की जांच कराने की सलाह दी। इस अवसर पर प्रवक्ता बेला रानी, सवेर कौर और अमरजीत सिंह मौजूद रहे।
Trending Videos
विद्यालय प्राचार्य मीनाक्षी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की आरबीएसके टीम द्वारा लगाए गए जांच शिविर में 219 छात्राओं की दृष्टि कमजोर पाई गई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर विभाग की ओर से इन सभी छात्राओं को शनिवार को निशुल्क चश्में वितरित किए गए। इससे वह पढ़ाई के साथ-साथ दैनिक गतिविधियां बेहतर ढंग से कर सकेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम सिविल अस्पताल जींद से डिप्टी सिविल सर्जन (स्कूल हेल्थ) डॉ. रमेश पांचाल एवं सीनियर मेडिकल ऑफिसर नरवाना डॉ. देवेंद्र बिंदलिश के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस दौरान आरबीएसके टीम से डॉ. सविता, एएनएम ज्योति और फार्मासिस्ट जगदीप उपस्थित रहे।
डॉ. सविता ने छात्राओं को आंखों की देखभाल के प्रति जागरूक करते हुए मोबाइल फोन का कम उपयोग करने, संतुलित व पौष्टिक आहार लेने तथा नियमित रूप से आंखों की जांच कराने की सलाह दी। इस अवसर पर प्रवक्ता बेला रानी, सवेर कौर और अमरजीत सिंह मौजूद रहे।