सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jind News ›   Her mother's hard work became her strength; Nishu secured the overall first position in the police parade.

Jind News: मां की मेहनत बनी ताकत, निशु पुलिस परेड में ओवरऑल प्रथम

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Fri, 26 Dec 2025 12:24 AM IST
विज्ञापन
Her mother's hard work became her strength; Nishu secured the overall first position in the police parade.
विज्ञापन
प्रमोद राठी
Trending Videos

जींद। मां की मेहनत और अपने जज्बे के दम पर आर्थिक चुनौतियों के बावजूद निडाना गांव की निशु ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वर्ष 2024 में पुलिस विभाग में चयन के बाद 24 दिसंबर को पंचकूला में हुई पुलिस परेड में निशु ने प्रदेशभर के छह हजार पुलिसकर्मियों के बीच शानदार प्रदर्शन कर ओवरऑल प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
निडाना गांव की निशु ने बीएससी नॉन मेडिकल और बीएड की पढ़ाई की है। पढ़ाई के दौरान ही निशु ने पुलिस में जाने का लक्ष्य तय कर लिया था। निशु लगातार मेहनत करती रहीं और घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहींं होने बावजूद मां बीना देवी ने बेटी के सपने को टूटने नहीं दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


निशु के पिता की वर्ष 2018 में मौत हो गई थी। इसके बाद परिवार का बोझ मां के कंधों पर आ गया। चार बेटियों और एक बेटे की पढ़ाई का जिम्मा संभालते हुए मां ने खेतों में कड़ी मेहनत की। धूप, लू और ठंड की परवाह किए बिना मां ने काम किया ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा ना आए। यही संघर्ष और मां का साहस निशु के लिए प्रेरणा बन गया। निशु ने घरेलू कामकाज संभालते हुए पढ़ाई जारी रखी। सुबह घर के काम कर पढ़ा करती थीं और बाद में शारीरिक तैयारी व अभ्यास पर ध्यान देती थीं।

निशु की बड़ी बहन मनीष का वर्ष 2019 में क्लर्क के पद पर चयन हो गया था। निशु से छोटी बहन पूजा बीएड कर रही हैं। वहीं उनसे छोटी बहन काजोल बीए की पढ़ाई कर रही हैं। सबसे छोटा भाई उत्तम इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। निशु के परिवार के पास एक एकड़ जमीन है।

लड़कियां अपने सपनों को छोटा न समझें

निशु का कहना है कि यह सफलता अकेले उनकी नहीं बल्कि उनकी मां के त्याग, परिवार के सहयोग की देन है। ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियां अपने सपनों को छोटा न समझें। संदेश दिया कि बेटियों को अवसर दिए जाएं तो वे हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकती हैं।


दिल्ली पुलिस में लगने का भी किया था प्रयास
इससे पहले निशु ने दिल्ली पुलिस में लगने के लिए प्रयास किया था। वह फिजिकल में एक नंबर से रह गई थीं। निशु ने एचटेट और सीटेट भी पास किया है। अब वह टीचिंग लाइन में जाने के लिए भी प्रयास करेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed