सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jind News ›   In Jind, a student did not bring a chair for the teacher, and the principal and PTI (Physical Training Instructor) are accused of beating him

Jind News: जींद में शिक्षक के लिए कुर्सी उठाकर नहीं लाया छात्र, प्रधानाचार्य-पीटीआई पर पिटाई का आरोप

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:04 AM IST
विज्ञापन
In Jind, a student did not bring a chair for the teacher, and the principal and PTI (Physical Training Instructor) are accused of beating him
विज्ञापन
जींद। पिल्लूखेड़ा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के लिए कुर्सी उठाकर नहीं लाने पर 12वीं कक्षा के एक छात्र के साथ पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रधानाध्यापक, पीटीआई व दो अन्य लोगों ने स्कूल पहुंचीं छात्र की मां से भी अभद्रता और धक्का-मुक्की की। परिजनों ने जीत युवा परिषद संगठन के साथ स्कूल पहुंचकर नाराजगी जताई। फिलहाल मामले में पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है।
Trending Videos

पीड़ित छात्र ने कहा है कि मंगलवार 27 जनवरी को स्कूल में उससे शिक्षक के लिए कुर्सी उठाकर शिविर तक लाने के लिए कहा गया। इस पर उसने कुर्सी ले जाने से इन्कार कर दिया। आरोप है कि इस बात से नाराज होकर उसे प्रधानाध्यापक कक्ष में पीटा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

आरोप है कि जब छात्र की छोटी बहन वहां पहुंची तो उसके साथ भी दुर्व्यवहार कर धक्का दे दिया। सूचना पर छात्र की मां जब स्कूल पहुंचीं तो उनके साथ भी अभद्रता और धक्का-मुक्की की गई।
वीरवार को जीत युवा परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अजीत पाथरी परिवार के साथ स्कूल पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि एक कमजोर परिवार को जान बूझकर प्रताड़ित किया गया। कहा, स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है लेकिन विद्यार्थियों और उसके परिजनों के साथ मारपीट करना निंदनीय है।
कहा, आरोपी प्रधानाध्यापक, पीटीआई एवं अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो और उन्हें तुरंत निलंबित किया जाए। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
-------------

छात्र से सिर्फ कुर्सी लाने के लिए कहा था लेकिन उसने साफ इन्कार कर दिया। इस पर छात्र की डांट लगाई थी। मारपीट के आरोप गलत हैं।-जगदीश, प्रधानाध्यापक।
---------------
मेरे पास ऐसे किसी मामले की शिकायत नहीं आई है। इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी से जानकारी लेकर आगामी कार्रवाई की जाएगी। -रितु पंघाल, डीईओ, जींद।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article