{"_id":"6946e8fcb3c4a1046f0704c0","slug":"in-the-first-match-punjab-defeated-himachal-pradesh-jind-news-c-199-1-sroh1009-145757-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: पंजाब ने हिमाचल प्रदेश को 2–1 से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: पंजाब ने हिमाचल प्रदेश को 2–1 से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:50 PM IST
विज्ञापन
नरवाना में आयोजित खेल प्रतियोगिता में दम दिखाते खिलाड़ी।
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
नरवाना। नवदीप स्टेडियम में शनिवार को हॉकी इंडिया की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय अस्मिता सब-जूनियर वूमन हॉकी लीग 2025-26 का शुभारंभ किया गया। पहले मैच में पंजाब की टीम ने हिमाचल प्रदेश को 2–1 से हराया। वहीं दूसरे मुकाबले में हरियाणा ने उत्तराखंड को एकतरफा मुकाबले में 8–0 से पराजित किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन हरियाणा ओलंपिक संघ के प्रधान कैप्टन जसविन्दर सिंह बैनीवाल ने किया। स्टेडियम इंचार्ज संदीप गोयत ने बताया कि प्रतियोगिता 27 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली सहित कई अन्य राज्यों की सब-जूनियर महिला हॉकी टीमें भाग ले रही हैं।
प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराना और महिला हॉकी को नई दिशा देना है। उद्घाटन समारोह में कैप्टन जसविन्दर सिंह बैनीवाल ने कहा कि नवदीप स्टेडियम नरवाना पिछले पांच वर्षों से लगातार राष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन कर रहा है।
इस मौके पर हॉकी हरियाणा के उपप्रधान सुनील मलिक, क्लब प्रधान भारत भूषण गुप्ता, हरियाणा महिला हॉकी कोच आजाद मलिक, रणदेव गोयत, राजबीर चहल, मुकेश पांचाल, अनिल मोर, अनिल नैन, मंजीत गोयत, रोहताश पीटीआई, रणदीप सिंह, रविन्द्र श्योकंद, प्रवीण नैन सहित अनेक खेल प्रेमी व पदाधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
प्रतियोगिता का उद्घाटन हरियाणा ओलंपिक संघ के प्रधान कैप्टन जसविन्दर सिंह बैनीवाल ने किया। स्टेडियम इंचार्ज संदीप गोयत ने बताया कि प्रतियोगिता 27 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली सहित कई अन्य राज्यों की सब-जूनियर महिला हॉकी टीमें भाग ले रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराना और महिला हॉकी को नई दिशा देना है। उद्घाटन समारोह में कैप्टन जसविन्दर सिंह बैनीवाल ने कहा कि नवदीप स्टेडियम नरवाना पिछले पांच वर्षों से लगातार राष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन कर रहा है।
इस मौके पर हॉकी हरियाणा के उपप्रधान सुनील मलिक, क्लब प्रधान भारत भूषण गुप्ता, हरियाणा महिला हॉकी कोच आजाद मलिक, रणदेव गोयत, राजबीर चहल, मुकेश पांचाल, अनिल मोर, अनिल नैन, मंजीत गोयत, रोहताश पीटीआई, रणदीप सिंह, रविन्द्र श्योकंद, प्रवीण नैन सहित अनेक खेल प्रेमी व पदाधिकारी मौजूद रहे।