{"_id":"691e31f4b39aa8279e052b6b","slug":"information-given-on-cyber-crime-in-crsu-sp-jind-news-c-199-1-jnd1010-144136-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीआरएसयू में साइबर क्राइम पर दी जानकारी : एसपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीआरएसयू में साइबर क्राइम पर दी जानकारी : एसपी
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Thu, 20 Nov 2025 02:39 AM IST
विज्ञापन
19जेएनडी18 : साइबर क्राइम पर जानकारी देते हुए एसपी कुलदीप सिंह। स्रोत विवि
विज्ञापन
जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. रामपाल सैनी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चल रहे एनएसएस के सात दिवसीय शिविर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। नंदन किया गया।
एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग, साइबर बुलिंग, सोशल मीडिया हैकिंग और ओटीपी धोखाधड़ी जैसे बढ़ते डिजिटल अपराधों के प्रति सतर्क रहे। उन्होंने बताया कि मजबूत पासवर्ड, संदिग्ध लिंक से दूरी, व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा और साइबर शिकायत पोर्टल का उपयोग युवाओं को डिजिटल खतरों से बचा सकता है।
उप निरीक्षक नरेश कुमार ने नशा जागरूकता एवं साइबर क्राइम पर प्रेरक व्याख्यान दिया। उन्होंने नशे के व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामाजिक दुष्प्रभावों को सरल उदाहरणों के माध्यम से समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे न केवल स्वयं नशे से दूर रहें, बल्कि अपने आस-पास के लोगों को भी इससे बचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछे और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। कार्यक्रम ने छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी, व्यक्तिगत सुरक्षा और डिजिटल जागरूकता की भावना को और मजबूत किया।
Trending Videos
एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग, साइबर बुलिंग, सोशल मीडिया हैकिंग और ओटीपी धोखाधड़ी जैसे बढ़ते डिजिटल अपराधों के प्रति सतर्क रहे। उन्होंने बताया कि मजबूत पासवर्ड, संदिग्ध लिंक से दूरी, व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा और साइबर शिकायत पोर्टल का उपयोग युवाओं को डिजिटल खतरों से बचा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उप निरीक्षक नरेश कुमार ने नशा जागरूकता एवं साइबर क्राइम पर प्रेरक व्याख्यान दिया। उन्होंने नशे के व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामाजिक दुष्प्रभावों को सरल उदाहरणों के माध्यम से समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे न केवल स्वयं नशे से दूर रहें, बल्कि अपने आस-पास के लोगों को भी इससे बचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछे और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। कार्यक्रम ने छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी, व्यक्तिगत सुरक्षा और डिजिटल जागरूकता की भावना को और मजबूत किया।