{"_id":"691e32ca4a5236c365035e14","slug":"two-new-cases-of-dengue-and-one-of-malaria-were-reported-in-the-district-jind-news-c-199-1-sroh1009-144139-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: जिले में डेंगू के दो और मलेरिया का एक नया मामला आया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: जिले में डेंगू के दो और मलेरिया का एक नया मामला आया
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Thu, 20 Nov 2025 02:42 AM IST
विज्ञापन
19जेएनडी21: स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मकान के बाहर पड़े टायर में भरे पानी में लारवा की जांच क
विज्ञापन
जींद। जिले में डेंगू और मलेरिया के मामलों में आ रही बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता और निगरानी तेज कर दी है। बुधवार को जिले में डेंगू के दो नए और मलेरिया का एक नया मामला सामने आया है। इसके साथ ही जिले में अब तक डेंगू के कुल मामलों की संख्या 96 और मलेरिया के मामलों की संख्या दो हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार डेंगू से संक्रमित दो मरीजों में एक 49 वर्षीय व्यक्ति बराह कला का निवासी है, जबकि दूसरा मामला घिमाना गांव की 32 वर्षीय महिला का है।
इसके अलावा बराह कला गांव में ही एक व्यक्ति में मलेरिया संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों ही बीमारियों के मरीज उपचाराधीन हैं। मौसम में उतार-चढ़ाव और घरों के आसपास गंदगी, पानी के जमा होने जैसी परिस्थितियां डेंगू और मलेरिया के मच्छरों के लिए अनुकूल वातावरण पैदा कर रही हैं।
इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिलेभर में जागरूकता बढ़ाने के लिए 200 टीमों का गठन किया है। यह टीमें घर-घर जाकर साफ-सफाई की स्थिति की जांच कर रही हैं। लोगों को पानी जमा न होने देने, कूलर समय-समय पर साफ करने और मच्छर रोधी उपाय अपनाने की अपील कर रही हैं।
अधिकारियों ने बताया कि विभाग द्वारा स्कूलों, संस्थानों, मोहल्लों और गांवों में विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि लोग संक्रमण से बचने के तरीके समझ सकें। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि बुखार, बदन दर्द, आंखों के पीछे दर्द, उल्टी या चकत्ते जैसे लक्षण प्रकट होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवाएं। समय पर जांच और उपचार से बीमारी गंभीर होने से रोकना संभव है।
Trending Videos
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार डेंगू से संक्रमित दो मरीजों में एक 49 वर्षीय व्यक्ति बराह कला का निवासी है, जबकि दूसरा मामला घिमाना गांव की 32 वर्षीय महिला का है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा बराह कला गांव में ही एक व्यक्ति में मलेरिया संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों ही बीमारियों के मरीज उपचाराधीन हैं। मौसम में उतार-चढ़ाव और घरों के आसपास गंदगी, पानी के जमा होने जैसी परिस्थितियां डेंगू और मलेरिया के मच्छरों के लिए अनुकूल वातावरण पैदा कर रही हैं।
इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिलेभर में जागरूकता बढ़ाने के लिए 200 टीमों का गठन किया है। यह टीमें घर-घर जाकर साफ-सफाई की स्थिति की जांच कर रही हैं। लोगों को पानी जमा न होने देने, कूलर समय-समय पर साफ करने और मच्छर रोधी उपाय अपनाने की अपील कर रही हैं।
अधिकारियों ने बताया कि विभाग द्वारा स्कूलों, संस्थानों, मोहल्लों और गांवों में विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि लोग संक्रमण से बचने के तरीके समझ सकें। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि बुखार, बदन दर्द, आंखों के पीछे दर्द, उल्टी या चकत्ते जैसे लक्षण प्रकट होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवाएं। समय पर जांच और उपचार से बीमारी गंभीर होने से रोकना संभव है।