{"_id":"686c1f4f3e39ad5d480f6b4b","slug":"jewellery-worth-rs-50-lakh-looted-from-a-goldsmith-at-gunpoint-in-julana-jind-news-c-199-1-sroh1006-137450-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: जुलाना में स्वर्णकार से पिस्तौल के बल पर लूटे 50 लाख के आभूषण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: जुलाना में स्वर्णकार से पिस्तौल के बल पर लूटे 50 लाख के आभूषण
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:56 AM IST
विज्ञापन

07जेएनडी19-नागरिक अस्पताल में घायल का उपचार करवाकर ले जाते हुए परिजन। संवाद
जुलाना (जींद)। दिल्ली नेशनल हाईवे पर गांव पौली के पास दिनदहाड़े स्वर्णकार से बाइक सवार पांच लोग पिस्तौल के बल पर आधा किलो सोना और पांच किलो चांदी लूटकर भाग गए। आरोपियों ने स्वर्णकार के साथ मारपीट भी की। लूटे गए जेवरों की कीमत करीब 50 लाख रुपये है। पुलिस ने अज्ञात पांच लोगों के खिलाफ लूट समेत अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जींद के विकास नगर निवासी स्वर्णकार अनिल सोमवार दोपहर रोहतक से सोना-चांदी लेकर जुलाना की तरफ आ रहे थे। उनके पास 500 ग्राम सोना, पांच किलो चांदी और नकदी भी थी। रोहतक से निकल कर पौली गांव के पास पीछे से तीन बाइकों पर सवार होकर पांच युवक आए और उनकी बाइक रुकवा ली और लाठी-डंडों से मारपीट करने के साथ पिस्तौल निकाल ली। पिस्तौल के बल पर सोना और चांदी के आभूषण लेकर भाग गए। जुलाना थाना पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। पुलिसकर्मी घायल अवस्था में अनिल को नागरिक अस्पताल जुलाना ले गए। अनिल के परिजन भी माैके पर पहुंच गए।
बॉक्स
हत्या की घटना से महज 200 मीटर दूर हुई वारदात
रविवार रात को जिस जगह बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी थी और उसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसी जगह स्वर्णकार से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। इन दोनों जगह में महज 200 मीटर की दूरी है। यह महज इत्तेफाक है या सोची-समझी प्लानिंग है। यह तो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा।
वर्जन
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने तलाशी अभियान भी चलाया, लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं लगा। पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
-रविंद्र सिंह, प्रभारी, पुलिस थाना जुलाना
विज्ञापन

Trending Videos
जींद के विकास नगर निवासी स्वर्णकार अनिल सोमवार दोपहर रोहतक से सोना-चांदी लेकर जुलाना की तरफ आ रहे थे। उनके पास 500 ग्राम सोना, पांच किलो चांदी और नकदी भी थी। रोहतक से निकल कर पौली गांव के पास पीछे से तीन बाइकों पर सवार होकर पांच युवक आए और उनकी बाइक रुकवा ली और लाठी-डंडों से मारपीट करने के साथ पिस्तौल निकाल ली। पिस्तौल के बल पर सोना और चांदी के आभूषण लेकर भाग गए। जुलाना थाना पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। पुलिसकर्मी घायल अवस्था में अनिल को नागरिक अस्पताल जुलाना ले गए। अनिल के परिजन भी माैके पर पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बॉक्स
हत्या की घटना से महज 200 मीटर दूर हुई वारदात
रविवार रात को जिस जगह बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी थी और उसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसी जगह स्वर्णकार से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। इन दोनों जगह में महज 200 मीटर की दूरी है। यह महज इत्तेफाक है या सोची-समझी प्लानिंग है। यह तो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा।
वर्जन
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने तलाशी अभियान भी चलाया, लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं लगा। पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
-रविंद्र सिंह, प्रभारी, पुलिस थाना जुलाना