{"_id":"686caf0b10046ae65a0849ec","slug":"wanted-criminal-was-killed-with-10-bullets-his-partner-was-injured-in-jind-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ऋषि लोहान का मर्डर: जुलाना में 10 गोलियां मारकर हत्या... कबड्डी खिलाड़ी घायल; कत्ल के बाद डाली पोस्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ऋषि लोहान का मर्डर: जुलाना में 10 गोलियां मारकर हत्या... कबड्डी खिलाड़ी घायल; कत्ल के बाद डाली पोस्ट
अमर उजाला नेटवर्क, जींद
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:04 PM IST
विज्ञापन
सार
जींद के जुलाना में गैंगवार हुई है। दो बाइकों पर आए चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर इनामी बदमाश की हत्या कर दी। बदमाश ऋषि लोहान की 10 गोलियां मारकर हत्या की गई है। जबकि उसका साथी घायल हो गया। मारे गए ऋषि लोहान पर 12 केस दर्ज थे।

इनामी बदमाश ऋषि लोहान की फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
दिल्ली नेशनल हाईवे पर हुई गैंगवार में 25 हजार के इनामी बदमाश जींद के राजपुरा भैण निवासी ऋषि लोहान की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। दो बाइकों पर आए चार बदमाशों ने 15 से अधिक गोलियां चलाईं।
बाइक चला रहा ऋषि का साथी कबड्डी खिलाड़ी मनीष गोली लगने से घायल है। उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, ऋषि पर भी हत्या, फिरौती, अपहरण, आर्म्स एक्ट के करीब 12 मामले दर्ज थे।
गैंगवार में घायल राजपुरा भैण निवासी मनीष ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि वह कबड्डी खिलाड़ी है। रविवार रात करीब 9 बजे ऋषि के साथ वह बाइक पर रोहतक की तरफ जा रहा था। दोनों जुलाना से आगे पौली गांव के पास पेट्रोल पंप पर पहुंचे ही थे कि दो बाइकों पर आए चार युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
हमलावरों ने आगे और पीछे दोनों तरफ से गोलियां चलाईं। गोली लगते ही बाइक पर पीछे बैठा ऋषि जमीन पर गिर पड़ा। उसके सिर में गोली लगी। इस बीच वह बाइक भगा ले जाने लगा तो आरोपियों ने उसे भी गोली मारी। गोली लगने से वह भी वहीं गिर पड़ा। हमलावर ऋषि पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते रहे। उन्होंने ऋषि को 8 से 10 गोलियां मारीं। इससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
विज्ञापन

Trending Videos
बाइक चला रहा ऋषि का साथी कबड्डी खिलाड़ी मनीष गोली लगने से घायल है। उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, ऋषि पर भी हत्या, फिरौती, अपहरण, आर्म्स एक्ट के करीब 12 मामले दर्ज थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गैंगवार में घायल राजपुरा भैण निवासी मनीष ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि वह कबड्डी खिलाड़ी है। रविवार रात करीब 9 बजे ऋषि के साथ वह बाइक पर रोहतक की तरफ जा रहा था। दोनों जुलाना से आगे पौली गांव के पास पेट्रोल पंप पर पहुंचे ही थे कि दो बाइकों पर आए चार युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
हमलावरों ने आगे और पीछे दोनों तरफ से गोलियां चलाईं। गोली लगते ही बाइक पर पीछे बैठा ऋषि जमीन पर गिर पड़ा। उसके सिर में गोली लगी। इस बीच वह बाइक भगा ले जाने लगा तो आरोपियों ने उसे भी गोली मारी। गोली लगने से वह भी वहीं गिर पड़ा। हमलावर ऋषि पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते रहे। उन्होंने ऋषि को 8 से 10 गोलियां मारीं। इससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हत्या के बाद डाली पोस्ट
सोशल मीडिया फेसबुक पर दिल्ली गैंगस्टर नाम से बने पेज पर ऋषि की हत्या की जानकारी शेयर की गई है। हालांकि किसी गैंगस्टर ने हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है।
सोशल मीडिया फेसबुक पर दिल्ली गैंगस्टर नाम से बने पेज पर ऋषि की हत्या की जानकारी शेयर की गई है। हालांकि किसी गैंगस्टर ने हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है।
पुलिस को मिली थी सड़क हादसे की सूचना
रविवार की रात पुलिस को सड़क हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस पौली गांव के पास से ऋषि और मनीष को पीजीआई रोहतक ले गई। पीजीआई में पता चला कि दोनों को गोलियां मारी गई हैं।
रविवार की रात पुलिस को सड़क हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस पौली गांव के पास से ऋषि और मनीष को पीजीआई रोहतक ले गई। पीजीआई में पता चला कि दोनों को गोलियां मारी गई हैं।
घायल मनीष की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। मामला गैंगवार से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
-रविंद्र सिंह, प्रभारी, पुलिस थाना जुलाना।
-रविंद्र सिंह, प्रभारी, पुलिस थाना जुलाना।