{"_id":"686c1fdfaa6972bddf0a1c4a","slug":"maidh-sunar-sabha-demanded-the-arrest-of-the-accused-from-the-deputy-speaker-jind-news-c-199-1-jnd1002-137470-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: मैढ सुनार सभा ने डिप्टी स्पीकर से की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: मैढ सुनार सभा ने डिप्टी स्पीकर से की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:58 AM IST
विज्ञापन

07जेएनडी41-नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन स्वर्णकार अनिल। स्रोत मैढ सुनार सभा
जींद। मैढ सुनार सभा ने बदमाशों द्वारा स्वर्णकार अनिल पर जानलेवा हमला करके 50 लाख से ज्यादा के आभूषण की लूटपाट करने की निंदा की और सरकार व प्रशासन से हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। बुरी तरह से घायल अनिल को नागरिक अस्पताल जींद में दाखिल किया गया।
मैढ सुनार सभा जींद के प्रधान सत्यनारायण सोनी, महासचिव राममेहर वर्मा, नरेश सोनी, गौरव सोनी, ताराचंद सोनी, साधुराम वर्मा और स्वर्णकार संघ जींद के प्रधान अजय वर्मा व संजय वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर तुरंत प्रभाव से बदमाशों को गिरफ्तार करके लूटे गए आभूषणों को बरामद करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि पत्र की प्रति मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, डीजीपी और डीसी सहित सरकार के तमाम आला अधिकारियों को भी भेजी गई है। उन्होंने प्रशासन को आगाह करते हुए बताया कि यदि शीघ्र ही हमलावर बदमाशों की गिरफ्तारी व लूटे गए आभूषणों को बरामद नहीं किया गया तो मैढ सुनार सभा व स्वर्णकार संघ सड़कों पर आकर आंदोलन करेगी।
मैढ सुनार सभा के नेताओं ने विधायक एवं डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा को भी घटना से अवगत करवाते हुए बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ स्वर्णकारों की सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रबंध करवाने और निजी सुरक्षा के लिए लाइसेंस दिलवाने का आग्रह किया है।
विज्ञापन

Trending Videos
मैढ सुनार सभा जींद के प्रधान सत्यनारायण सोनी, महासचिव राममेहर वर्मा, नरेश सोनी, गौरव सोनी, ताराचंद सोनी, साधुराम वर्मा और स्वर्णकार संघ जींद के प्रधान अजय वर्मा व संजय वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर तुरंत प्रभाव से बदमाशों को गिरफ्तार करके लूटे गए आभूषणों को बरामद करने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि पत्र की प्रति मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, डीजीपी और डीसी सहित सरकार के तमाम आला अधिकारियों को भी भेजी गई है। उन्होंने प्रशासन को आगाह करते हुए बताया कि यदि शीघ्र ही हमलावर बदमाशों की गिरफ्तारी व लूटे गए आभूषणों को बरामद नहीं किया गया तो मैढ सुनार सभा व स्वर्णकार संघ सड़कों पर आकर आंदोलन करेगी।
मैढ सुनार सभा के नेताओं ने विधायक एवं डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा को भी घटना से अवगत करवाते हुए बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ स्वर्णकारों की सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रबंध करवाने और निजी सुरक्षा के लिए लाइसेंस दिलवाने का आग्रह किया है।