{"_id":"6963f1f044fba0a577086894","slug":"progress-is-determined-by-brotherhood-and-education-satpal-brahmachari-jind-news-c-199-1-sroh1009-146812-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाईचारे और शिक्षा से तय होती है तरक्की : सतपाल ब्रह्मचारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाईचारे और शिक्षा से तय होती है तरक्की : सतपाल ब्रह्मचारी
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:24 AM IST
विज्ञापन
11जेएनडी17: अभिनंदन समारोह में मंच पर मौजूद सांसद सतपाल ब्रह्मचारी व अन्य समाज के लोग। संवाद
विज्ञापन
जींद। सफीदों रोड स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी का सम्मान समारोह हुआ। इसमें समाज के लोगों ने उनका अभिनंदन किया। सांसद ने कहा कि जहां छत्तीस बिरादरी का भाईचारा मजबूत है और वहां शिक्षा व विकास की गंगा बहती है। कहा कि भाईचारे और शिक्षा से तरक्की तय होती है। यह कार्यक्रम पूर्व विधायक दयानंद शर्मा की अध्यक्षता में हुआ।
उन्होंने कहा कि वाणी पर कंट्रोल करने वाले को हर जगह मान-सम्मान मिलता है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि जींद जिले से सांसद होना न केवल ब्राह्मण अपितु पूरे समाज के लिए गर्व की बात है। सभा के प्रधानों और प्रतिनिधियों ने सांसद सतपाल ब्रह्मचारी को सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाई गई।
समारोह में रखी गई मांगों को पूरा कराने का आश्वासन देते हुए सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने इस दौरान 11 लाख की ग्रांट देने का भी ऐलान किया। सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि आरक्षण के लिए राज्य सरकार को भी अनुमोदन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छत्तीस बिरादरी के सहयोग से वे मात्र 22 दिन में सांसद बने हैं। इसलिए सोनीपत-जींद की जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए अंतिम सांसों तक प्रयास करता रहुंगा। इस अवसर पर प्रधान धर्मबीर पिंडारा, पूर्व प्रधान सियाराम शास्त्री, पूर्व प्रधान रामफूल शर्मा, हरिराम दीक्षित, देवेंद्र शर्मा, पुजारी नवीन शास्त्री, पार्षद महिपाल कौशिक, पार्षद संजय वत्स मौजूद रहे।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि वाणी पर कंट्रोल करने वाले को हर जगह मान-सम्मान मिलता है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि जींद जिले से सांसद होना न केवल ब्राह्मण अपितु पूरे समाज के लिए गर्व की बात है। सभा के प्रधानों और प्रतिनिधियों ने सांसद सतपाल ब्रह्मचारी को सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
समारोह में रखी गई मांगों को पूरा कराने का आश्वासन देते हुए सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने इस दौरान 11 लाख की ग्रांट देने का भी ऐलान किया। सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि आरक्षण के लिए राज्य सरकार को भी अनुमोदन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छत्तीस बिरादरी के सहयोग से वे मात्र 22 दिन में सांसद बने हैं। इसलिए सोनीपत-जींद की जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए अंतिम सांसों तक प्रयास करता रहुंगा। इस अवसर पर प्रधान धर्मबीर पिंडारा, पूर्व प्रधान सियाराम शास्त्री, पूर्व प्रधान रामफूल शर्मा, हरिराम दीक्षित, देवेंद्र शर्मा, पुजारी नवीन शास्त्री, पार्षद महिपाल कौशिक, पार्षद संजय वत्स मौजूद रहे।