{"_id":"6946f630f1bd9b734e03cbf9","slug":"quick-arrest-in-ransom-case-is-an-example-of-zero-tolerance-minister-bedi-jind-news-c-199-1-sroh1006-145740-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"फिरौती मामले में त्वरित गिरफ्तारी जीरो टॉलरेंस की मिसाल : मंत्री बेदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फिरौती मामले में त्वरित गिरफ्तारी जीरो टॉलरेंस की मिसाल : मंत्री बेदी
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:47 AM IST
विज्ञापन
20जेएनडी23-विधानसभा में फिरौती मामले को लेकर बोलते मंत्री कृष्ण कुमार बेदी। स्रोत प्रशासन
विज्ञापन
नरवाना। शहर में एक व्यापारी को फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने दो दिन में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि यह हरियाणा सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का जीवंत उदाहरण है। प्रदेश में अब अपराध और भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं है।
उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों की जगह सड़कों या बाजारों में नहीं बल्कि जेल में है। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी शुक्रवार को विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अपराध, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी के खिलाफ पूरी मजबूती के साथ काम कर रही है।
सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पारदर्शिता के साथ पहुंचे और विकास कार्यों के लिए आवंटित बजट का एक-एक पैसा उसी कार्य में खर्च हो। उन्होंने नरवाना की घटना का उल्लेख करते हुए पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
विपक्ष पर हमला बोलते हुए कैबिनेट मंत्री ने वोट चोरी के आरोपों को निराधार और हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुका है और अपनी राजनीतिक नाकामियों को छिपाने के लिए बेबुनियाद मुद्दे उछाल रहा है। अविश्वास प्रस्ताव को भी उन्होंने केवल ड्रामा और दिखावा करार दिया।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों की जगह सड़कों या बाजारों में नहीं बल्कि जेल में है। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी शुक्रवार को विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अपराध, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी के खिलाफ पूरी मजबूती के साथ काम कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पारदर्शिता के साथ पहुंचे और विकास कार्यों के लिए आवंटित बजट का एक-एक पैसा उसी कार्य में खर्च हो। उन्होंने नरवाना की घटना का उल्लेख करते हुए पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
विपक्ष पर हमला बोलते हुए कैबिनेट मंत्री ने वोट चोरी के आरोपों को निराधार और हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुका है और अपनी राजनीतिक नाकामियों को छिपाने के लिए बेबुनियाद मुद्दे उछाल रहा है। अविश्वास प्रस्ताव को भी उन्होंने केवल ड्रामा और दिखावा करार दिया।