{"_id":"681d0ed43b1d100cfc0fd1b2","slug":"school-management-committee-will-be-reconstituted-in-government-schools-jind-news-c-199-1-jnd1002-134341-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: राजकीय स्कूलों में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी का होगा पुनर्गठन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: राजकीय स्कूलों में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी का होगा पुनर्गठन
विज्ञापन


Trending Videos
जींद। नए सत्र को देखते हुए राजकीय स्कूलों में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी का पुनर्गठन किया जाएगा। इसके लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, खंड शिक्षा अधिकारी और स्कूल प्रभारी के नाम पत्र जारी किया है। जारी किए गए पत्र के अनुसार 23 मई तक राजकीय स्कूलों में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया जाना है।
जिन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 300 तक रहेगी, उनमें स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों की संख्या 12,500 तक छात्र संख्या के आधार पर कमेटी सदस्यों की संख्या 16 और 500 से अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों में कमेटी सदस्यों की संख्या 20 निर्धारित की गई है।
जिले में इस समय राजकीय स्कूलों की संख्या 724 है, जिसमें से प्राइमरी स्कूलों की संख्या 424 है। हर स्कूल में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया जाता है। समितियों के माध्यम से ही शिक्षा का अधिकार अधिनियम की सारी गतिविधियों का विद्यालय स्तरीय आयोजन किया जा रहा है।
समिति में विद्यालय से जुड़े सभी लोगों के प्रतिनिधियों को रखा जाता है, जिसका उद्देश्य विद्यालय की समस्याओं को पहचान कर उसमें सुधार करना होता है। यदि एक ही परिसर में प्राथमिक विद्यालय और माध्यमिक उच्चतर विद्यालय संचालित हो रहे हैं तो उनकी स्कूल मैनेजमेंट कमेटी का पुनर्गठन भी अलग-अलग रूप से किया जाएगा। अध्यक्ष या उपाध्यक्ष दोबारा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के पद पर चयनित नहीं होंगे और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी में एक ही परिवार के एक से ज्यादा सदस्य कमेटी के सदस्य नहीं होंगे।
स्कूल मैनेजमेंट कमेटी बनाने को लेकर पत्र जारी
खंड शिक्षा अधिकारी राजपाल देशवाल ने बताया कि राजकीय स्कूलों में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी बनाने को लेकर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने पत्र जारी किया है। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी बनाने का उद्देश्य विद्यालय परिसर में कमियों को दूर करना और विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराना है। कमेटी बनाने को लेकर जो निर्देश जारी किए गए हैं, उनके अनुरूप ही कमेटी बनाई जाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
जिन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 300 तक रहेगी, उनमें स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों की संख्या 12,500 तक छात्र संख्या के आधार पर कमेटी सदस्यों की संख्या 16 और 500 से अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों में कमेटी सदस्यों की संख्या 20 निर्धारित की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में इस समय राजकीय स्कूलों की संख्या 724 है, जिसमें से प्राइमरी स्कूलों की संख्या 424 है। हर स्कूल में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया जाता है। समितियों के माध्यम से ही शिक्षा का अधिकार अधिनियम की सारी गतिविधियों का विद्यालय स्तरीय आयोजन किया जा रहा है।
समिति में विद्यालय से जुड़े सभी लोगों के प्रतिनिधियों को रखा जाता है, जिसका उद्देश्य विद्यालय की समस्याओं को पहचान कर उसमें सुधार करना होता है। यदि एक ही परिसर में प्राथमिक विद्यालय और माध्यमिक उच्चतर विद्यालय संचालित हो रहे हैं तो उनकी स्कूल मैनेजमेंट कमेटी का पुनर्गठन भी अलग-अलग रूप से किया जाएगा। अध्यक्ष या उपाध्यक्ष दोबारा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के पद पर चयनित नहीं होंगे और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी में एक ही परिवार के एक से ज्यादा सदस्य कमेटी के सदस्य नहीं होंगे।
स्कूल मैनेजमेंट कमेटी बनाने को लेकर पत्र जारी
खंड शिक्षा अधिकारी राजपाल देशवाल ने बताया कि राजकीय स्कूलों में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी बनाने को लेकर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने पत्र जारी किया है। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी बनाने का उद्देश्य विद्यालय परिसर में कमियों को दूर करना और विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराना है। कमेटी बनाने को लेकर जो निर्देश जारी किए गए हैं, उनके अनुरूप ही कमेटी बनाई जाएगी।