{"_id":"681d0e93a4517552bf08ffe8","slug":"sdo-was-using-phone-dc-reprimanded-him-be-thankful-transfer-is-banned-jind-news-c-199-1-sroh1006-134339-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: एसडीओ चला रहे थे फोन, डीसी ने लगाई फटकार, शुक्र करो, तबादले पर रोक है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: एसडीओ चला रहे थे फोन, डीसी ने लगाई फटकार, शुक्र करो, तबादले पर रोक है
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Fri, 09 May 2025 01:35 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
जींद। शुक्र करो, तबादले पर रोक है। पीडब्ल्यूडी बीएंड आर एसडीओ मोबाइल फोन में लगा हुआ था। डीसी मोहम्मद इमरान रजा वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में रोड सेफ्टी की बैठक ले रहे थे। उन्होंने पीडब्ल्यूडी बीएंडआर एसडीओ को फटकार लगाते हुए सख्त हिदायत दी और उसके खिलाफ एसीएस को पत्र लिखने के बारे में निर्देश दिए।
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने इस महीने में यातायात नियमों को तोड़ने वालों के किए गए कम चालान के बारे में इंस्पेक्टर शमशेर सिंह को निर्देश दिए। पिछले महीने जहां 254 चालान हुए थे, वहीं इस बार मात्र 97 ही हुए। इस पर यातायात इंस्पेक्टर ने महीने में तीन-चार वीआईपी ड्यूटी लगने का हवाला दिया, जिस पर डीसी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि सड़क हादसों में जा रही जान को भी रोकना है। इस तरह की बातों का कोई फायदा नहीं है। इसलिए चालान की संख्या बढ़ाएं। मुझे खुशी तब होगी जब कागजात चेक के लिए उसकी गाड़ी रुकवाओ।
डीसी ने कहा कि दुर्घटना संभावित प्वाइंटों की पहचान कर साइन बोर्ड जरूरी लगवाए जाएं। हाईवे और अन्य मुख्य मार्गों पर अवैध कटों को बंद किया जाए। नगर परिषद के अधिकारियों को कहा कि वे जेडी-7 अंडरपास में लाइटों की व्यवस्था कराएं ताकि चालकों को वहां से गुजरने में कोई परेशानी न हो।
बॉक्स
बैठक में यह रहे मौजूद
एडीसी विवेक आर्य, जींद के एसडीएम सत्यवान सिंह मान, डीएमसी गुलजार मलिक, सफीदों एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, नगराधीश डॉ. आशीष देशवाल, डीटीओ गिरीश, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज भी मौजूद रहे।
बॉक्स
बिना टोल और कैमरों के चालू किया जम्मू-कटरा एक्सप्रेस वे
डीसी मोहम्मद इमरान रजा जम्मू-कटरा एक्सप्रेस वे को बिना टोल और कैमरों के चालू करने पर खासी नाराजगी जताई। फिलहाल इस एक्सप्रेस वे पर दुपहिया वाहन चल रहे हैं, जो कि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है, लेकिन उसके बावजूद भी बिना रोक-टोक के दोपहिया वाहन दौड़ रहे हैं। ऐसे में हादसों का अंदेशा बना रहता है। बिना काम पूरा हुए एक्सप्रेस वे चालू क्यों किया। अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि जैसे भी करो दोपहिया वाहन को एक्सप्रेस वे पर मत चढ़ने देना। टोल चालू और कैमरे लगाने का काम भी जल्द पूरा करें।
बॉक्स
नाबालिग वाहन लाया तो स्कूल पर होगी कार्रवाई
डीसी ने यातायात पुलिस को स्कूल वाहन पॉलिसी को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी निजी और सरकारी स्कूलों को निर्देश दें कि यदि कोई स्कूली बच्चा दुपहिया वाहन लेकर स्कूल में आता है तो संबंधित स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बॉक्स
गलत दिशा से आने वाली बसों का करें चालान
नए बस अड्डे के सामने गलत दिशा से आने वाली रोडवेज और निजी बसों पर यातायात पुलिस कार्रवाई करें। गलत दिशा में आने से सड़क हादसे होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने रोडवेज अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी चालकों को सख्त हिदायत दें कि वे गलत दिशा में बस न लाएं। यदि कोई गलत दिशा से बस लाया तो उसका यातायात पुलिस चालान करेगी।
विज्ञापन
Trending Videos
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने इस महीने में यातायात नियमों को तोड़ने वालों के किए गए कम चालान के बारे में इंस्पेक्टर शमशेर सिंह को निर्देश दिए। पिछले महीने जहां 254 चालान हुए थे, वहीं इस बार मात्र 97 ही हुए। इस पर यातायात इंस्पेक्टर ने महीने में तीन-चार वीआईपी ड्यूटी लगने का हवाला दिया, जिस पर डीसी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि सड़क हादसों में जा रही जान को भी रोकना है। इस तरह की बातों का कोई फायदा नहीं है। इसलिए चालान की संख्या बढ़ाएं। मुझे खुशी तब होगी जब कागजात चेक के लिए उसकी गाड़ी रुकवाओ।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीसी ने कहा कि दुर्घटना संभावित प्वाइंटों की पहचान कर साइन बोर्ड जरूरी लगवाए जाएं। हाईवे और अन्य मुख्य मार्गों पर अवैध कटों को बंद किया जाए। नगर परिषद के अधिकारियों को कहा कि वे जेडी-7 अंडरपास में लाइटों की व्यवस्था कराएं ताकि चालकों को वहां से गुजरने में कोई परेशानी न हो।
बॉक्स
बैठक में यह रहे मौजूद
एडीसी विवेक आर्य, जींद के एसडीएम सत्यवान सिंह मान, डीएमसी गुलजार मलिक, सफीदों एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, नगराधीश डॉ. आशीष देशवाल, डीटीओ गिरीश, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज भी मौजूद रहे।
बॉक्स
बिना टोल और कैमरों के चालू किया जम्मू-कटरा एक्सप्रेस वे
डीसी मोहम्मद इमरान रजा जम्मू-कटरा एक्सप्रेस वे को बिना टोल और कैमरों के चालू करने पर खासी नाराजगी जताई। फिलहाल इस एक्सप्रेस वे पर दुपहिया वाहन चल रहे हैं, जो कि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है, लेकिन उसके बावजूद भी बिना रोक-टोक के दोपहिया वाहन दौड़ रहे हैं। ऐसे में हादसों का अंदेशा बना रहता है। बिना काम पूरा हुए एक्सप्रेस वे चालू क्यों किया। अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि जैसे भी करो दोपहिया वाहन को एक्सप्रेस वे पर मत चढ़ने देना। टोल चालू और कैमरे लगाने का काम भी जल्द पूरा करें।
बॉक्स
नाबालिग वाहन लाया तो स्कूल पर होगी कार्रवाई
डीसी ने यातायात पुलिस को स्कूल वाहन पॉलिसी को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी निजी और सरकारी स्कूलों को निर्देश दें कि यदि कोई स्कूली बच्चा दुपहिया वाहन लेकर स्कूल में आता है तो संबंधित स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बॉक्स
गलत दिशा से आने वाली बसों का करें चालान
नए बस अड्डे के सामने गलत दिशा से आने वाली रोडवेज और निजी बसों पर यातायात पुलिस कार्रवाई करें। गलत दिशा में आने से सड़क हादसे होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने रोडवेज अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी चालकों को सख्त हिदायत दें कि वे गलत दिशा में बस न लाएं। यदि कोई गलत दिशा से बस लाया तो उसका यातायात पुलिस चालान करेगी।