{"_id":"6946f89d9fe8cced440be9ea","slug":"started-repairing-street-lights-after-city-council-strictness-jind-news-c-199-1-sroh1009-145725-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: नगर परिषद की सख्ती के बाद स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: नगर परिषद की सख्ती के बाद स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:57 AM IST
विज्ञापन
20जेएनडी12: शहर की बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करते हुए कर्मचारी। स्रोत : प्रशासन।
विज्ञापन
नरवाना। नगर परिषद क्षेत्र में लंबे समय से ठप पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का कार्य आखिरकार नगर परिषद की सख्ती के बाद दोबारा शुरू हो गया है।
परिषद की ओर से संबंधित एजेंसी को नोटिस जारी कर दो दिन का अल्टीमेटम देने के बाद एजेंसी हरकत में आई और स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का काम फिर से शुरू कर दिया है।
शहर में स्ट्रीट लाइटों के वार्षिक रखरखाव का टेंडर शिव शक्ति एंटरप्राइजेज टोहाना को दिया गया था। इस संबंध में एजेंसी को 7 जून 2025 को वर्क ऑर्डर जारी किया गया था। बावजूद इसके एजेंसी ने 2 दिसंबर 2025 के बाद अचानक मरम्मत कार्य बंद कर दिया था।
इससे शहर के कई इलाकों में अंधेरा छा गया और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्ट्रीट लाइटें बंद रहने के कारण नगर परिषद के ऑनलाइन पोर्टल और कार्यालय में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। नगर परिषद द्वारा इस समस्या बारे एजेंसी को फोन के माध्यम से भी कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
इससे नगर परिषद की कार्यप्रणाली और शहर की छवि पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा था। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद ने एजेंसी को नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर मरम्मत कार्य निरंतर रूप से शुरू करने के निर्देश दिए। नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया कि तय समय में काम शुरू नहीं होने पर पेनल्टी लगेगी।
डीएनआईटी नियमों के तहत प्रति प्वाइंट 2000 रुपये की पेनल्टी एजेंसी के बिलों से वसूली जाएगी और उच्च अधिकारियों को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी। नगर परिषद की इस सख्ती का असर दिखा और नोटिस मिलने के बाद एजेंसी ने स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का कार्य फिर से शुरू कर दिया।
Trending Videos
परिषद की ओर से संबंधित एजेंसी को नोटिस जारी कर दो दिन का अल्टीमेटम देने के बाद एजेंसी हरकत में आई और स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का काम फिर से शुरू कर दिया है।
शहर में स्ट्रीट लाइटों के वार्षिक रखरखाव का टेंडर शिव शक्ति एंटरप्राइजेज टोहाना को दिया गया था। इस संबंध में एजेंसी को 7 जून 2025 को वर्क ऑर्डर जारी किया गया था। बावजूद इसके एजेंसी ने 2 दिसंबर 2025 के बाद अचानक मरम्मत कार्य बंद कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे शहर के कई इलाकों में अंधेरा छा गया और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्ट्रीट लाइटें बंद रहने के कारण नगर परिषद के ऑनलाइन पोर्टल और कार्यालय में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। नगर परिषद द्वारा इस समस्या बारे एजेंसी को फोन के माध्यम से भी कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
इससे नगर परिषद की कार्यप्रणाली और शहर की छवि पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा था। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद ने एजेंसी को नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर मरम्मत कार्य निरंतर रूप से शुरू करने के निर्देश दिए। नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया कि तय समय में काम शुरू नहीं होने पर पेनल्टी लगेगी।
डीएनआईटी नियमों के तहत प्रति प्वाइंट 2000 रुपये की पेनल्टी एजेंसी के बिलों से वसूली जाएगी और उच्च अधिकारियों को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी। नगर परिषद की इस सख्ती का असर दिखा और नोटिस मिलने के बाद एजेंसी ने स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का कार्य फिर से शुरू कर दिया।