{"_id":"6963f03210b80588d50b9354","slug":"the-maid-sonar-sabha-honored-129-sanitation-workers-jind-news-c-199-1-jnd1010-146809-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: मैढ सुनार सभा ने 129 सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: मैढ सुनार सभा ने 129 सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:17 AM IST
विज्ञापन
11जेएनडी13: मैढ सुनार सभा में सफाई कर्मचारियों काे सम्मानित करते हुए कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार
विज्ञापन
जींद। शहर के महाराज अजमीढ़ भवन और सुनार धर्मशाला में रविवार को मैढ सुनार सभा की तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी रहे जबकि डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा के प्रतिनिधि रूद्राक्ष मिड्ढा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को स्वच्छ रखने में अहम भूमिका निभाने वाले 129 सफाई कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने नशा न करने और नशे के खिलाफ समाज को जागरूक करने की शपथ दिलाई। हरियाणा राज्य सहकारी एवं ग्रामीण बैंक के चेयरमैन अमरपाल राणा ने कन्या भ्रूण हत्या जैसे सामाजिक अभिशाप के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए संकल्प दिलवाया।
सभा के सलाहकार बालकृष्ण सोनी के सौजन्य से सेल्फी विद स्वच्छता योद्धा अभियान का भी शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने सुनार धर्मशाला के निर्माण के लिए निधि से 11 लाख रुपये देने की घोषणा करते हुए भविष्य में और अधिक सहयोग का आश्वासन दिया। रूद्राक्ष मिड्ढा ने शहर के सेक्टर छह और साम के चौक का नामकरण महाराजा अजमीढ़ के नाम पर करने का आश्वासन दिया।
कैबिनेट मंत्री ने पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षा एवं नौकरियों में प्रमाण पत्र से जुड़ी दिक्कतों के समाधान, महाराज अजमीढ़ देव जयंती को सार्वजनिक अवकाश में शामिल कराने, मध्य प्रदेश की तर्ज पर स्वर्ण कला बोर्ड के गठन, स्वर्णकारों को धारा 410 व 411 से जुड़ी समस्याओं के समाधान, दुकानों की सुरक्षा के लिए रात्रि पुलिस गश्त बढ़ाने और शस्त्र लाइसेंस दिलाने जैसे मुद्दों पर भी सकारात्मक आश्वासन दिया।
उन्होंने मैढ सुनार सभा की ओर से सफाई कर्मचारियों के सम्मान की पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और भाईचारा बढ़ता है। कार्यक्रम में सभा के प्रधान सत्यनारायण सोनी, महासचिव राममेहर वर्मा, बनारसीदास वर्मा, राजकुमार सोनी, नरेश सोनी, रमेश वर्मा और गौरव सोनी मौजूद रहे।
Trending Videos
स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को स्वच्छ रखने में अहम भूमिका निभाने वाले 129 सफाई कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने नशा न करने और नशे के खिलाफ समाज को जागरूक करने की शपथ दिलाई। हरियाणा राज्य सहकारी एवं ग्रामीण बैंक के चेयरमैन अमरपाल राणा ने कन्या भ्रूण हत्या जैसे सामाजिक अभिशाप के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए संकल्प दिलवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभा के सलाहकार बालकृष्ण सोनी के सौजन्य से सेल्फी विद स्वच्छता योद्धा अभियान का भी शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने सुनार धर्मशाला के निर्माण के लिए निधि से 11 लाख रुपये देने की घोषणा करते हुए भविष्य में और अधिक सहयोग का आश्वासन दिया। रूद्राक्ष मिड्ढा ने शहर के सेक्टर छह और साम के चौक का नामकरण महाराजा अजमीढ़ के नाम पर करने का आश्वासन दिया।
कैबिनेट मंत्री ने पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षा एवं नौकरियों में प्रमाण पत्र से जुड़ी दिक्कतों के समाधान, महाराज अजमीढ़ देव जयंती को सार्वजनिक अवकाश में शामिल कराने, मध्य प्रदेश की तर्ज पर स्वर्ण कला बोर्ड के गठन, स्वर्णकारों को धारा 410 व 411 से जुड़ी समस्याओं के समाधान, दुकानों की सुरक्षा के लिए रात्रि पुलिस गश्त बढ़ाने और शस्त्र लाइसेंस दिलाने जैसे मुद्दों पर भी सकारात्मक आश्वासन दिया।
उन्होंने मैढ सुनार सभा की ओर से सफाई कर्मचारियों के सम्मान की पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और भाईचारा बढ़ता है। कार्यक्रम में सभा के प्रधान सत्यनारायण सोनी, महासचिव राममेहर वर्मा, बनारसीदास वर्मा, राजकुमार सोनी, नरेश सोनी, रमेश वर्मा और गौरव सोनी मौजूद रहे।